नई दिल्ली: बुजुर्गों के बीच पहुंचकर छोटे बच्चों ने डांस परफॉर्म करके उनके बचपन की याद दिला दी. दरअसल कोरोना महामारी के चलते लोग अपने घरों से निकलना बंद कर दिया था, जिसका सबसे बुरा असर बुजुर्गों पर पड़ा. इस दौरा बुजुर्ग काफी अकेलापन महसूस कर रहे थे. लेकिन हालात सामान्य होने पर एक बार फिर से बुजुर्गों के लिए ओल्ड एज होम ने एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया.
ओल्ड एज होम में रहने वाले ये बुजुर्ग अपने परिवार से दूर रहते हैं. वो यहां रहने वाले लोगों को ही अपना परिवार बना लेते हैं और अपनी जिंदगी के आखिरी पल बिताते हैं. ऐसा ही एक ओल्ड एज होम साउथ दिल्ली के बसंतकुंज इलाके में है जहां बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए छोटे बच्चों ने डांस परफॉर्म किया और उन्हें उनके बचपन की याद दिलाई. बच्चों के इस डांस परफॉर्मेंस को देखकर बुजुर्ग काफी खुश नजर आये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप