नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के साकेत थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि एक मोमोज की रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार से उन्होंने पांच हजार रुपये की मांग की थी. आरोप के अनुसार पांच हजार रुपए मोमोज की रेहड़ी लगाने वाली ने पुलिसकर्मियों को दिए, इन्हें सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ लिया. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में हेड कॉन्स्टेबल राम किशन, हेड कॉन्स्टेबल करम पाल और कॉन्स्टेबल महेश शामिल है.
तीनों पुलिसकर्मी साकेत थाने में तैनात थे. लाडो सराय इलाके में यह लोग एक मोमो की रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार से पांच हजार लिए थे. इस मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लाडो सराय में एक दुकानदार ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद तीनों कार्रवाई की गई है. दुकानदारों को ये लोग परेशान करते थे. घटना रविवार देर शाम की है. यह जानकारी साउथ दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों की तरफ से दी गई है.
ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: महिला उम्मीदवारों को AAP ने दिया आरक्षित सीटों से ज्यादा टिकट, किन्नर को भी मैदान में उतारा
इससे पहले पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वेस्ट विनोद नगर से आम आदमी पार्टी की नेता गीता रावत को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. बताया गया था कि इलाके के एक मूंगफली की दुकान लगाने वाले सनाउल्लाह के जरिए गीता रावत रिश्वत लिया करती थीं. सीबीआई ने इस मामले में सनाउल्लाह को भी गिरफ्तार कर लिया था. गीता रावत को सीबीआई ने वेस्ट विनोद नगर अंतर्गत अम्बेडकर पार्क में बने पार्षद कार्यालय से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के गैंगस्टर की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार