नई दिल्ली: कारगिल दिवस के मौके पर आज सफदरजंग अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद मीनाक्षी लेखी शामिल हुई. शहीद मेजर अविनाश सिंह भदोरिया की पत्नी कैप्टन शालिनी सिंह और शहीद कर्नल राजेश गुलाटी की पत्नी सारिका गुलाटी भी मौजूद रहीं.
सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप चलाया गया. जिसमें करीब 150 लोगों ने रक्तदान किया. खास बात ये भी है कि जो सिक्योरिटी गार्ड सफदरजंग अस्पताल के बाहर अस्पताल की रक्षा करते हैं. उन्होंने भी इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
कैंप में सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों के साथ ही वॉलिंटियर ने भी रक्तदान किया. मीडिया से बातचीत करते हुए सिक्योरिटी गार्ड पायल ने बताया कि उनका सपना था वे रक्तदान करें.
जिससे किसी के जीवन को बचाया जा सके और आज उनका सपना पूरा हो गया. वो आज बहुत खुश हैं और लोगों से अपील कर रही है कि और भी लोग आकर इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लें.
रक्तदाता का ये भी मानना था कि इस कोरोना महामारी में हमारा एक यूनिट खून किसी की जान बचा सकता है. ये हमारे लिए किसी भी उपलब्धि से कम नहीं है. साथ ही सभी लोगों ने आम जनता से अपील भी कि सभी लोग जो भी ब्लड डोनेट करना चाहते हैं वो लोग सामने आए और ब्लड डोनेट करें. जिससे किसी मरीज की जान बचाई जा सके.