नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. करीब 1 लाख 10 हजार संक्रमित मामले आंकड़ा पार कर चुके हैं और मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में चारों तरफ भयावह हालात बने हुए हैं. संक्रमण के मामलों की रफ्तार कम करने के लिए 10 मई तक दूसरा लॉकडाउन जारी है. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली के सैदुलाजाब में भाजपा कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित परिवारों को घर-घर जाकर भोजन वितरण कर रहे हैं.
संकट की घड़ी में मदद
भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि उन्होंने सेवा ही संगठन के तहत 'नमन रसोई' शुरू की है, जिसके माध्यम से वह कोरोना संक्रमित परिवारों को घर-घर जाकर भोजन वितरण कर रहे हैं. चौधरी का कहना है कि उनका और उनकी टीम का एक ही उद्देश्य है कि इस महामारी के समय कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे. इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.