नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली एम्स अस्पताल की नई बिल्डिंग में बनाई गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरे में उनके साथ दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, राज्यसभा सांसद अनिल जैन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल रहे.
कोरोना से सतर्क रहने की अपील
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि आज पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है लेकिन इस बीमारी से लड़ाई में भारत ने काफी सफलता हासिल की है और इसे रोकने में भी सक्षम रहा है. हालांकि अभी कोरोना हमारे बीच से गया नहीं है. जिसके चलते हमें सतर्क रहने की जरूरत है और मास्क पहनने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि पहले भारत को वैक्सीनेशन की जरूरत थी लेकिन अब भारत देश कई देशों को वैक्सीनेशन सप्लाई कर रहा है. केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत देश आज विश्व भर में कोरोना वैक्सीन को सप्लाई कर रहा है.
कई देशों को भेज रहे वैक्सीन
नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कई चुनौतियां सामने आईं लेकिन उससे निपटने के लिए भारत ने कई कदम उठाए और हमारे देश ने वैक्सीन भी बनाई. इसके लिए अब लोगों को कोरोना टीका भी लगाया जा रहा है. एम्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम और बेहद सावधानी के साथ कोरोना टीका लोगों को लगाया जा रहा है.
आज भारत देश कई देशों में वैक्सीन सप्लाई भी कर रहा है और भारत में कोरोना के समय में पेरासिटामोल की खेप को भी कई देशों को दिया है.