नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती से लगातार भारतीय जनता पार्टी गांधी पदयात्रा निकाल रही है. इसी सिलसिले में दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अंबेडकर नगर विधानसभा में पदयात्रा निकाली.
इस मौके पर उन्होंने लोगों को बापू के बताए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
'बीजेपी की राजनीति सेवाभाव से प्रेरित'
इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी कहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए ईश्वर का आशीर्वाद बताया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को विश्व गुरु बनाने का जो संकल्प लिया था, उसे नरेंद्र मोदी पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. गांधी जी के अहिंसा, स्वदेशी और स्वच्छता जैसे संकल्प अब प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया के नाम से साकार कर रहे हैं.
साथ ही कहा कि लगभग आठ करोड़ घरों में उज्ज्वला योजना का लाभ देकर लोगों को बेहतर जीवन दिया है. उन्होंने कहा कि लगभग 70 सालों से जो राजनीति हो रही थी वो शासन भाव से हो रही थी लेकिन अब सेवाभाव से राजनीति हो रही है.
सांसद ने रास्ते में पड़े कूड़े को उठाया
वहीं बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि खानपुर, जे जे कॉलोनी और अंबेडकर नगर जैसे इलाकों में पार्क, पुस्तकालय और चिकित्सा केंद्र आदि बनाए गए हैं. इसके अलावा इस पदयात्रा के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता हाथ में थैला लिए रास्ते में पड़े हुए कूड़े को उठाते नज़र आए. इस दौरान खानपुर से निगम पार्षद सुरेश गुप्ता, पूर्व निगम पार्षद सतेंद्र चौधरी, पूर्व मेयर खुशी राम, सुंदर धारीवाल, प्रेम शर्मा आदि भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.