ETV Bharat / state

'ममता बनर्जी पर है बुरी शक्तियों का प्रभाव', BJP नेता ने कहा- राम नाम का जाप करें - ram mantra

ऑनलाइन साइट के जरिये भेजे गये इस दरबार मंत्र के आलावा प्रवीण शंकर ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे एक पत्र में कहा है कि जिस तरह वो गत कुछ दिनों से उनके समक्ष 'श्री राम नाम' लिये जाने पर भड़क रहीं हैं. यह दर्शाता है कि उन पर किन्हीं बुरी शक्तियों का प्रभाव बना हुआ है

'ममता बनर्जी पर है बुरी शक्तियों का प्रभाव', BJP नेता ने कहा- राम नाम का जाप करें
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 8:07 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भगवान राम दरबार और श्री राम चरण पादुका मंत्र भेंट किया है. उन्होंने कहा कि इसका जाप करने से उन पर से बुरी शक्तियों का प्रभाव खत्म हो जाएगा.

'ममता पर बुरी शक्तियों का प्रभाव'
ऑनलाइन साइट के जरिये भेजे गये इस दरबार मंत्र के आलावा प्रवीण शंकर ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे एक पत्र में कहा है कि जिस तरह वो गत कुछ दिनों से उनके समक्ष 'श्री राम नाम' लिये जाने पर भड़क रहीं हैं. यह दर्शाता है कि उन पर किन्हीं बुरी शक्तियों का प्रभाव बना हुआ है, जिसे केवल राम नाम के जाप और श्री राम के दर्शन से ही ठीक किया जा सकता है.

'महात्मा गांधी को प्रिय था राम नाम'
पत्र में बीजेपी प्रवक्ता ने बंगाल की सीएम को याद दिलवाया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी भगवान राम का नाम बहुत प्रिय था और वह भारत में राम राज्य की कल्पना भी करते थे.

BJP नेता प्रवीण शंकर ने ममता बनर्जी को भेजा राम मंत्र

उन्होंने पत्र में लिखा है कि गत दिनों जिस तरह से ममता बनर्जी को राम नाम पर चिल्लाते देखा गया उसने उन पर बुरी शक्तियों के प्रभाव की पुष्टि कर दी है. इसलिए अब जरूरी है कि ममता बनर्जी अपने ऑफिस के टेबल पर प्रेषित श्री राम दरबार एवं श्री राम चरण पादुका को रख कर श्री राम जय राम मंत्र जाप कर खुद पर से बुरी शक्तियों के प्रभाव को खत्म करें.

नई दिल्ली. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भगवान राम दरबार और श्री राम चरण पादुका मंत्र भेंट किया है. उन्होंने कहा कि इसका जाप करने से उन पर से बुरी शक्तियों का प्रभाव खत्म हो जाएगा.

'ममता पर बुरी शक्तियों का प्रभाव'
ऑनलाइन साइट के जरिये भेजे गये इस दरबार मंत्र के आलावा प्रवीण शंकर ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे एक पत्र में कहा है कि जिस तरह वो गत कुछ दिनों से उनके समक्ष 'श्री राम नाम' लिये जाने पर भड़क रहीं हैं. यह दर्शाता है कि उन पर किन्हीं बुरी शक्तियों का प्रभाव बना हुआ है, जिसे केवल राम नाम के जाप और श्री राम के दर्शन से ही ठीक किया जा सकता है.

'महात्मा गांधी को प्रिय था राम नाम'
पत्र में बीजेपी प्रवक्ता ने बंगाल की सीएम को याद दिलवाया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी भगवान राम का नाम बहुत प्रिय था और वह भारत में राम राज्य की कल्पना भी करते थे.

BJP नेता प्रवीण शंकर ने ममता बनर्जी को भेजा राम मंत्र

उन्होंने पत्र में लिखा है कि गत दिनों जिस तरह से ममता बनर्जी को राम नाम पर चिल्लाते देखा गया उसने उन पर बुरी शक्तियों के प्रभाव की पुष्टि कर दी है. इसलिए अब जरूरी है कि ममता बनर्जी अपने ऑफिस के टेबल पर प्रेषित श्री राम दरबार एवं श्री राम चरण पादुका को रख कर श्री राम जय राम मंत्र जाप कर खुद पर से बुरी शक्तियों के प्रभाव को खत्म करें.

- भाजपा नेता ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुरी शक्तियों का अंत के लिए भेजा श्री राम मंत्र


नई दिल्ली. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भगवान राम दरबार एवं श्री राम चरण पादुका मंत्र भेंट किया है.

ऑनलाइन साइट के द्वारा भेजे गये इस दरबार मंत्र के आलावा प्रवीण शंकर ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे एक पत्र में कहा है कि जिस तरह वह गत कुछ दिनों से उनके समक्ष "श्री राम नाम" लिये जाने पर भड़क रहीं है, यह दर्शाता है की उन पर किन्हीं बुरी शक्तियों का प्रभाव बना हुआ है जिसको केवल राम नाम के जाप एवं श्री राम के दर्शन से ही ठीक किया जा सकता है.
पत्र में भाजपा प्रवक्ता ने बंगाल की मुख्यमंत्री को स्मरण करवाया है की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी भगवान राम का नाम बहुत प्रिय था और वह भारत में राम राज्य की कल्पना भी करते थे.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि गत दिनों पश्चिम बंगाल के 24 परगणा जिले में जिस प्रकार ममता बनर्जी को राम नाम पर चिल्लाते देखा गया उसने उन पर बुरी शक्तियों के प्रभाव की लगभग पुष्टि की है. अतः अब आवश्यक है ममता बनर्जी अपने आफिस की टेबल पर प्रेषित श्री राम दरबार एवं श्री राम चरण पादुका  को रख कर श्री राम जय राम जय जय राम मंत्र का जाप कर खुद पर से बुरी शक्तियों के प्रभाव का अंत करें.

समाप्त, आशुतोष झा 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.