नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को साउथ दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंधिया में कुछ कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों की 3 टीमें लगातार उनकी जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक सिंधिया के साथ-साथ उनकी मां भी कोराना संदिग्ध थी. जांच के बाद सिंधिया के साथ-साथ उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
बीजेपी नेता सिंधिया मैक्स अस्पताल में भर्ती
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे. दिल्ली में होने के कारण बीजेपी नेता सिंधिया को मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंधिया को कल रात में ही भर्ती करवा दिया गया था. जहां पर डॉक्टरों की 3 टीमें उनकी लगातार जांच कर रही है. साथ ही उन पर नजर बनाए हुए है.
अधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार
हालांकि मैक्स अस्पताल की तरफ से अभी तक ये कुछ नहीं कहा गया है कि सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं. लेकिन इतना जरूर बताया जा रहा है कि सिंधिया मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. जहां पर डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी जांच कर रही है.