नई दिल्ली: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की झुग्गी सम्मान यात्रा कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां गोविंदपुरी कालकाजी में उन्होंने लोगों के साथ संवाद किया. इस दौरान सभा भी की. इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया था. भाजपा के संघर्ष की वजह से मजबूरन सरकार को अपने कदम पीछे लेने पड़े. उन्होंने कहा कि झुग्गी बस्तियों की समस्याओं काे दूर करना भाजपा की प्राथमिकता में है.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि यहां के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए वह प्रयासरत रहें. इस कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी जिलाध्यक्ष रोहतास कुमार बिधूड़ी, जिला प्रभारी महेन्द्र नागपाल, जिला सह-प्रभारी आदित्य झा, बुद्धिजीवी व मीडिया संयोजन डॉ. राजेश गणेश पार्थसारथी के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: विजय कुमार देव की देखरेख में होंगे दिल्ली नगर निगम चुनाव, आए अग्रिम आदेश
दरअसल, दिल्ली में 2022 में नगर निगम चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. माना जा रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल सकती है. इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.
डॉ. राजेश गणेश पार्थ सारथी का कहना है कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में कालकाजी गोविंदपुरी श्रीनिवासपुरी ओखला सहित कई इलाकों में सम्मान यात्रा निकाली. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विकास में विश्वास रखती है और झुग्गी बस्ती में रहने वाले गरीब लोगों के हित को देखते हुए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झुग्गी सम्मान यात्रा के जरिए हम लोगों ने महिलाओं और गरीब जनता का सम्मान किया. भारतीय जनता पार्टी हमेशा देश की जनता के साथ है और विकास की राजनीति करती है. उन्होंने बताया कि आज के समय में देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता लोगों की सेवा के लिए समर्पित है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप