नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों की वापसी को लेकर बीते 13 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आव्हान किया था. जिसको लेकर जगह-जगह समर्थन देखने को मिला. लेकिन इसका व्यापक स्तर पर खासा असर नहीं दिखाई दिया. ऐसे में छत्तरपुर क्षेत्र के सैदुलाजाब में मार्केट में दुकानें खोलने वाले दुकानदारों को पार्षद संजय ठाकुर ने मिठाई खिलाकर उन्हें पुष्प भेंट किए.
राजनीतिक दलों का एजेंडा फेल
इस मौके पर पार्षद का कहना है कि किसानों की आड़ में राजनीति करने वाले दलों को दिल्ली की जनता ने नकारा है और इस राजनीतिक तौर पर तैयार किए गए भारत बंद को नहीं माना. ऐसे में जिन दुकानदारों ने इस बहकावे में न आकर अपनी दुकानें खोली हैं उन्हें मिठाई खिलाई गई और पुष्प भेंट किया गया.
केजरीवाल सरकार पर बोला हमला
इस मौके पर संजय ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कोरोना का हवाला देते हुए छठ जैसे महापर्व पर रोक लगा दी जाती है और अब दिल्ली के तमाम बॉर्डरों पर हजारों की संख्या में भीड़ जमा है जिस पर दिल्ली सरकार राजनीतिक रोटियां सेकने में लगी है. दिल्ली की जनता ने इस भारत बंद का समर्थन न करके उन्हें करारा जवाब दिया है.