नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है. भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहा है. वहीं दूसरी तरफ देश भर में सुंदर कांड का पाठ कराया जा रहा है. कहीं हवन तो कहीं भाजपा नेताओं के द्वारा अस्पताल में जाकर मरीजों को भोजन वितरण किया जा रहा है. हेल्थ चेकअप कैंप लगवाए गए हैं. हर साल प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता हर्षो उल्लास के साथ मानते हैं.
इसी कड़ी में आज दिल्ली जंगपुरा विधानसभा से पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मरवा और उनके बेटे अर्जुन सिंह मरवा जो लाजपत नगर वार्ड से निगम पार्षद भी है, उनके द्वारा गुरुद्वारा बाला साहिब में अरदास लगाई गई. प्रधानमंत्री मोदी और देश की सुख समृद्धि के लिए अरदास लगाई गई. गुरुद्वारे में भारी संख्या में सिख धर्म और अन्य धर्म के लोग शामिल रहे. वहीं, दुष्यंत गौतम ऑल इंडिया जनरल सेक्रेटरी भारतीय जनता पार्टी इकबाल सिंह लालपुरा ऑल इंडिया माइनॉरिटी कमीशन चेयरमैन और महेंद्र पांडे ऑल इंडिया बीजेपी ऑफिस इंचार्ज इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम का कहना है कि जिस प्रकार से मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास एक साथ लेकर किया है उसको लेकर लोगों में काफी खुशी है. वहीं विपक्ष हमेशा से ही पीएम का विरोध करते रहे हैं. वह कभी भी अच्छे काम को अच्छा नहीं बता सकते हैं. चंद्रयान-3, जी-20 की सफलता या कोई अन्य काम हो विपक्ष हमेशा से ही मोदी को नीचे दिखाने की कोशिश करता रहा है.
ये भी पढ़ें: