ETV Bharat / state

97.8% अंक लाकर अनुष्का ने किया परिवार का नाम रोशन, बनना चाहती हैं IAS ऑफिसर - सीबीएसई रिजल्ट 2020

सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. ईटीवी भारत ने दयानंद विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विद्यालय की अनुष्का से बातचीत की, जिन्होने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए.

anushka scored 97.8 percent from rajkiya pratibha vidyalaya in delhi
97.8 प्रतिशत अंक लाकर अनुष्का ने किया नाम रोशन
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) का 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि 12वीं क्लास के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों ने अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. मेहनत और लगन के साथ ही सफलता हासिल होती है. ये बात पूर्वी दिल्ली के दयानंद विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विद्यालय की छात्रा अनुष्का सुंद्रियाल ने सिद्ध कर दी है. अनुष्का ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. बड़े होकर अनुष्का एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं.

97.8 प्रतिशत अंक लाकर अनुष्का ने किया नाम रोशन

रोज करती थी पढ़ाई

अनुष्का का कहना है कि इसके लिए उन्होंने दिन में स्कूल और ट्यूशन के बाद सिर्फ 2-3 घंटे ही पढ़ाई की. उन्होंने कभी नंबर का प्रेशर नहीं लिया और न ही उनके परिवार ने कभी ऐसा प्रेशर उनके ऊपर डाला. अनुष्का अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल और शिक्षकों और खासकर उस स्कूल को दे रही है, जहां से उन्होने 10वीं तक की पढ़ाई की. इस दौरान अनुष्का के पिता योगेंद्र सुंद्रियाल ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद किया.




बनना चाहती है आईएएस

अनुष्का ने 10वीं में भी 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, इस बार उन्होने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. अनुष्का बताती हैं कि उनके पिता भी शिक्षक हैं और उन्हें जब भी पढ़ाई में कोई दिक्कत होती है, तो पिता से ही सलाह ले लेती हैं जो बड़े ही सहज ढंग से उन्हे समझा देते हैं. उनका कहना है कि वे बड़ी होकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. उनकी इस सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है.



नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) का 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि 12वीं क्लास के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों ने अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. मेहनत और लगन के साथ ही सफलता हासिल होती है. ये बात पूर्वी दिल्ली के दयानंद विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विद्यालय की छात्रा अनुष्का सुंद्रियाल ने सिद्ध कर दी है. अनुष्का ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. बड़े होकर अनुष्का एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं.

97.8 प्रतिशत अंक लाकर अनुष्का ने किया नाम रोशन

रोज करती थी पढ़ाई

अनुष्का का कहना है कि इसके लिए उन्होंने दिन में स्कूल और ट्यूशन के बाद सिर्फ 2-3 घंटे ही पढ़ाई की. उन्होंने कभी नंबर का प्रेशर नहीं लिया और न ही उनके परिवार ने कभी ऐसा प्रेशर उनके ऊपर डाला. अनुष्का अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल और शिक्षकों और खासकर उस स्कूल को दे रही है, जहां से उन्होने 10वीं तक की पढ़ाई की. इस दौरान अनुष्का के पिता योगेंद्र सुंद्रियाल ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद किया.




बनना चाहती है आईएएस

अनुष्का ने 10वीं में भी 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, इस बार उन्होने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. अनुष्का बताती हैं कि उनके पिता भी शिक्षक हैं और उन्हें जब भी पढ़ाई में कोई दिक्कत होती है, तो पिता से ही सलाह ले लेती हैं जो बड़े ही सहज ढंग से उन्हे समझा देते हैं. उनका कहना है कि वे बड़ी होकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. उनकी इस सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है.



Last Updated : Jul 14, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.