ETV Bharat / state

दक्षिण पश्चिम जिलाः एंटी स्नैचिंग सेल ने दाे बदमाशों काे किया गिरफ्तार - दक्षिण पश्चिम जिले में दाे स्नैचर गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए क्षेत्र में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दाे बदमाशों को गिरफ्तार किया है (Anti snatching cell arrested two miscreants). इनके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकल और इनकी निशानदेही पर छह मोबाइल फोन बरामद हुए.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 8:04 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए क्षेत्र में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दाे बदमाशों को गिरफ्तार किया है (Anti snatching cell arrested two miscreants). गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विश्वजीत राय के रूप में की गई है. उसके ऊपर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे आरोपी की पहचान गौरव के रूप में की गयी है. उस पर भी तीन मामले दर्ज हैं.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लगातार क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और स्नैचिंग की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एंटी स्नैचिंग सेल की टीम लगातार कार्य कर रही थी. इसी बीच एंटी स्नैचिंग सेल की टीम को दो स्नैचर के बारे में गुप्त सूचना मिली. जानकारी के अनुसार, एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने एंटी स्नैचिंग सेल के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने लगातार इलाके की छानबीन की सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

इसे भी पढ़ेंः firing in nalagarh court: स्पेशल सेल ने छह बदमाशों काे किया गिरफ्तार

काफी छानबीन करने के बाद आरोपी व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद छापेमारी करते हुए दो स्नैचर विश्वजीत राय और गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकल और इनकी निशानदेही पर छह मोबाइल फोन बरामद हुए. बरामद मोबाइल के मालिकाना हक के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. फिलहाल इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए क्षेत्र में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दाे बदमाशों को गिरफ्तार किया है (Anti snatching cell arrested two miscreants). गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विश्वजीत राय के रूप में की गई है. उसके ऊपर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे आरोपी की पहचान गौरव के रूप में की गयी है. उस पर भी तीन मामले दर्ज हैं.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लगातार क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और स्नैचिंग की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एंटी स्नैचिंग सेल की टीम लगातार कार्य कर रही थी. इसी बीच एंटी स्नैचिंग सेल की टीम को दो स्नैचर के बारे में गुप्त सूचना मिली. जानकारी के अनुसार, एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने एंटी स्नैचिंग सेल के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने लगातार इलाके की छानबीन की सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

इसे भी पढ़ेंः firing in nalagarh court: स्पेशल सेल ने छह बदमाशों काे किया गिरफ्तार

काफी छानबीन करने के बाद आरोपी व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद छापेमारी करते हुए दो स्नैचर विश्वजीत राय और गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकल और इनकी निशानदेही पर छह मोबाइल फोन बरामद हुए. बरामद मोबाइल के मालिकाना हक के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. फिलहाल इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.