नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में कैट एंबुलेंस के ड्राइवर को देर रात गोली मारने का मामला सामने आया है. ड्राइवर को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. घायल की पहचान इकरार के रूप में हुई है, वह संगम विहार का रहने वाला है. पीड़ित इकरार के भाई ने बताया कि रात में 3:00 बजे के आसपास उसके पास इकरार के साथ में काम करने वाला नर्सिंग स्टाफ ने कॉल कर बताया कि उसके भाई के साथ एक्सीडेंट हो गया है तुरंत अस्पताल पहुंचें.
उन्होंने बताया कि जब हम लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां पता चला की इकरार को गोली मारी गई है. गोली उसके जांघ में लगी है. इकरार से परिवार वालों को पता चला कि गोली उसकी बहन के ससुराल वालों ने मारी है. जिनसे एक साल से विवाद चल रहा है. परिवार वालों के अनुसार इकरार की बहन की शादी के बाद से ही तलाक को लेकर मामला चल रहा है. तारीख पर इकरार ही अक्सर जाता था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में युवक पर नाबालिगों ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फिर शव को घसीटकर मचाया तांडव
उसके भाई ने आरोप लगाया कि हम लोगों ने पहले ही पुलिस को कंप्लेंट दी थी कि बहन के ससुराल वालों के तरफ से जान का खतरा है, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. पहले भी उन्होंने एक बार कोशिश किया था. रात में जब इकरार ड्यूटी पर था इस दौरान बाइक पर सवार दो लोग आए और उन्होंने इकरार पर गोली चला दी, जो उसके जांघ पर लग गई. इस मामले को लेकर अभी तक डीसीपी साउथ की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.
ये भी पढ़ें : शादीशुदा व्यक्ति ने की थी 'लिव इन पार्टनर' की हत्या, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार