नई दिल्ली: अंबेडकर नगर पुलिस ने संगम विहार के घोषित बदमाश समेत दो को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान समीर कमल और आसिफ के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि उस पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. साउथ जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि अंबेडकर नगर पुलिस को शुक्रवार को एक फोन लूटने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम पीर बाबा की दरगाह के पास शेख सराय रेड लाइट के पास पहुंच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस को एक आरोपी लोगों द्वारा मौके पर ही पकड़ा हुआ मिला. आरोपी की पहचान समीर के रूप में हुई. पुलिस ने समीर की निशानदेही पर चोरी के तीन और फोन बरामद किए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने सहयोगी आसिफ के साथ मिलकर चोरी करता था. गुप्त सूचना पर आरोपी आसिफ को भी दबोच लिया गया.
युवक के पीठ में चाकू मार बदमाशों ने की लूटपाट
महरौली इलाके में चार बदमाशों ने एक युवक की पीठ में चाकू मार दो हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए. घायल युवक के मामा ने उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. उसकी शिकायत पर लूटपाट समेत अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़ित युवक की पहचान 18 वर्षीय संजू के तौर पर हुई है. वह अपने परिवार के साथ इस्लाम कॉलोनी महरौली इलाके में किराए पर रहता है. संजू घरों में पेंट का काम करता है. 23 नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने मामा बंटी के घर जा रहा था. तभी खाती चौक के पास चार लड़को ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे. फिर उनके पीठ में चाकू मार दो हजार रुपए लूट फरार हो गए.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ कहे अपशब्द, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में पति ने पत्नी पर किया कैंची से हमला, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत