ETV Bharat / state

Chaitra Navratri 2023: छतरपुर के मां कात्यायनी मंदिर में सभी तैयारियां पूरी, मंदिर के सीईओ ने कही ये बात - मां कात्यायनी मंदिर में सभी तैयारियां पूरी

दिल्ली के छतरपुर स्थित मां कात्यायनी मंदिर भक्तों की आवभगत के लिए तैयार हो चुका है. इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. इस बारे में ईटीवी भारत ने मंदिर ट्रस्ट के सीईओ डॉक्टर किशोर चावला बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

All preparations completed in Chhatarpur temple
All preparations completed in Chhatarpur temple
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 4:18 PM IST

मंदिर ट्रस्ट के सीईओ डॉक्टर किशोर चावला ने की बात

नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रों की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इसको लेकर छत्तरपुर स्थित मां कात्यायनी मंदिर में तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके लिए मंदिर प्रांगण को काफी भव्य तरीके से सजाया गया है. इस दौरान भक्तों को किसी तरीके की दिक्कत न हो, इसको लेकर मंदिर के अंदर अलग-अलग जगहों पर सेवादारों के साथ दिल्ली पुलिस भी तैनात रहेगी. नवरात्रि में यहां आने वाले भक्तों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है, जिसे देखते हुए यहां इंतजाम किए गए हैं. इस बारे में मंदिर ट्रस्ट के सीईओ डॉक्टर किशोर चावला ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मंदिर में भक्तों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. साथ ही मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए भंडारे आदि की भी व्यवस्था की गई है.

मंदिर में सजावट का काम लगभग पूरा हो चुका है और मंदिर को सतरंगी रंग में सजाया गया है. साथ ही सजावट को भव्य बनाने के लिए पूरे मंदिर परिसर में लाइटें भी लगाई गई हैं. छत्तरपुर मंदिर में माता कात्यायनी का श्रृंगार रोज सुबह 3 बजे से ही शुरू कर दिया जाता है. इस श्रृंगार की खास बात यह है कि इसमें लगाए जाने वाले फूल दक्षिण भारत से रोज एयरलिफ्ट करवाकर मंगवाए जाते हैं और नवरात्र के दौरान यह मंदिर 24 घंटे खुला रहता है.

यह भी पढ़ें-Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

सीईओ किशोर चावला ने यह भी बताया कि इस बार सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं, जिससे की भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें. इस बार नवरात्रि में 24 घंटे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और माता की चौकी का भी आयोजन किया जाएगा. कोरोना काल के दौरान 2 साल से भक्त यहां दर्शन करने नहीं आ पा रहे थे. अब वे लोग भी अच्छे से दर्शन कर पाएंगे. इतना ही नहीं मंदिर में कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप व्यवस्था की गई है और गाइडलाइंस का पालन कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा. साथ ही मंदिर प्रबंधन ने पार्किंग और लोगों के आने-जाने की व्यवस्था भी की है.

यह भी पढ़ें-नवरात्र के पहले दिन नवसंवत्सर की शुरुआत, राजा बुध और मंत्री शुक्र की दोस्ती से आएगी खुशहाली

मंदिर ट्रस्ट के सीईओ डॉक्टर किशोर चावला ने की बात

नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रों की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इसको लेकर छत्तरपुर स्थित मां कात्यायनी मंदिर में तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके लिए मंदिर प्रांगण को काफी भव्य तरीके से सजाया गया है. इस दौरान भक्तों को किसी तरीके की दिक्कत न हो, इसको लेकर मंदिर के अंदर अलग-अलग जगहों पर सेवादारों के साथ दिल्ली पुलिस भी तैनात रहेगी. नवरात्रि में यहां आने वाले भक्तों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है, जिसे देखते हुए यहां इंतजाम किए गए हैं. इस बारे में मंदिर ट्रस्ट के सीईओ डॉक्टर किशोर चावला ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मंदिर में भक्तों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. साथ ही मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए भंडारे आदि की भी व्यवस्था की गई है.

मंदिर में सजावट का काम लगभग पूरा हो चुका है और मंदिर को सतरंगी रंग में सजाया गया है. साथ ही सजावट को भव्य बनाने के लिए पूरे मंदिर परिसर में लाइटें भी लगाई गई हैं. छत्तरपुर मंदिर में माता कात्यायनी का श्रृंगार रोज सुबह 3 बजे से ही शुरू कर दिया जाता है. इस श्रृंगार की खास बात यह है कि इसमें लगाए जाने वाले फूल दक्षिण भारत से रोज एयरलिफ्ट करवाकर मंगवाए जाते हैं और नवरात्र के दौरान यह मंदिर 24 घंटे खुला रहता है.

यह भी पढ़ें-Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

सीईओ किशोर चावला ने यह भी बताया कि इस बार सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं, जिससे की भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें. इस बार नवरात्रि में 24 घंटे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और माता की चौकी का भी आयोजन किया जाएगा. कोरोना काल के दौरान 2 साल से भक्त यहां दर्शन करने नहीं आ पा रहे थे. अब वे लोग भी अच्छे से दर्शन कर पाएंगे. इतना ही नहीं मंदिर में कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप व्यवस्था की गई है और गाइडलाइंस का पालन कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा. साथ ही मंदिर प्रबंधन ने पार्किंग और लोगों के आने-जाने की व्यवस्था भी की है.

यह भी पढ़ें-नवरात्र के पहले दिन नवसंवत्सर की शुरुआत, राजा बुध और मंत्री शुक्र की दोस्ती से आएगी खुशहाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.