ETV Bharat / state

स्ट्रोक के मरीजों के लिए एम्स ने तैयार किया नया एप, लोगों को करेगा जागरूक

बदलती लाइफ स्टाइल, तनाव और भाग-दौड़ भरी जिंदगी के चलते लोगों में स्ट्रोक के मामलों में तेजी आई है. स्ट्रोक को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से हर साल 29 अक्टूबर को वर्ल्ड स्ट्रोक डे मनाया जाता है.

world stroke day
world stroke day
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: 29 अक्टूबर वर्ल्ड स्ट्रोक डे के रूप में मनााया जाता है, जिसका उद्देश्य इस बीमारी को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाना. जिससे लोग इस बीमारी से वक्त रहते ही निजात पा सकें. स्ट्रोक यानि लकवा, जो एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति का कोई भी अंग अचानक से काम करना बंद कर देता है. इस बीमारी में हाथ-पैरों में जान नहीं रहती है और जुबान भी लड़खड़ाने लगती है. कई बार तो व्यक्ति की आवाज भी चली जाती है. अगर वक्त रहते इस बीमारी का इलाज नहीं किया जाए तो यह बीमारी मौत का कारण भी बन सकती है.

एम्स की न्यूरोलॉजी विभाग की हेड डॉ. पद्मा श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों में बीमारी की आशंका मिलती है तो उन्हें समय रहते इलाज दिया जा सके. 29 अक्तूबर को दुनिया भर में मनाए जाने वाले विश्व स्ट्रोक दिवस को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने यह जानकारी दी.

वर्ल्ड स्ट्रोक डे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की हिमकेयर योजना बनी 'गरीब केयर योजना', 56 टेस्ट होते हैं फ्री

डॉक्टरों ने बताया कि देश में प्रति एक लाख की आबादी पर 116 के आसपास ब्रेन स्ट्रोक के रोगी मिलते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों में अभी अवेयरनेस नहीं है. लोगों को अवेयर रहने की जरूरत है. ज्यादातर देहात के क्षेत्रों में लोग अभी भी इस चीज से बेखबर हैं. इसलिए हमारा फोकस है कि एक अलग टीम बनाई जाए और वर्ल्ड ब्रेन स्ट्रोक डे पर एम्स का स्टाफ बच्चों के साथ इस जागरूकता अभियान की शुरुआत कर रहा है, जहां पर स्कूलों के बच्चों को साथ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मानसिक सक्रियता से कैसे बढ़ाएं अपनी याददाश्त, यहां जानें

देश में मृत्यु का कारण बनने वाली बीमारियों में ब्रेन स्ट्रोक का चौथा स्थान है. जबकि दिव्यांगता देने में पांचवां स्थान है. डॉ. पद्मा एम श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों के लिए स्ट्रोक मैप तैयार करने जा रही है. एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पद्मा श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए तो नुकसान की आशंका कम होती है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: 29 अक्टूबर वर्ल्ड स्ट्रोक डे के रूप में मनााया जाता है, जिसका उद्देश्य इस बीमारी को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाना. जिससे लोग इस बीमारी से वक्त रहते ही निजात पा सकें. स्ट्रोक यानि लकवा, जो एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति का कोई भी अंग अचानक से काम करना बंद कर देता है. इस बीमारी में हाथ-पैरों में जान नहीं रहती है और जुबान भी लड़खड़ाने लगती है. कई बार तो व्यक्ति की आवाज भी चली जाती है. अगर वक्त रहते इस बीमारी का इलाज नहीं किया जाए तो यह बीमारी मौत का कारण भी बन सकती है.

एम्स की न्यूरोलॉजी विभाग की हेड डॉ. पद्मा श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों में बीमारी की आशंका मिलती है तो उन्हें समय रहते इलाज दिया जा सके. 29 अक्तूबर को दुनिया भर में मनाए जाने वाले विश्व स्ट्रोक दिवस को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने यह जानकारी दी.

वर्ल्ड स्ट्रोक डे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की हिमकेयर योजना बनी 'गरीब केयर योजना', 56 टेस्ट होते हैं फ्री

डॉक्टरों ने बताया कि देश में प्रति एक लाख की आबादी पर 116 के आसपास ब्रेन स्ट्रोक के रोगी मिलते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों में अभी अवेयरनेस नहीं है. लोगों को अवेयर रहने की जरूरत है. ज्यादातर देहात के क्षेत्रों में लोग अभी भी इस चीज से बेखबर हैं. इसलिए हमारा फोकस है कि एक अलग टीम बनाई जाए और वर्ल्ड ब्रेन स्ट्रोक डे पर एम्स का स्टाफ बच्चों के साथ इस जागरूकता अभियान की शुरुआत कर रहा है, जहां पर स्कूलों के बच्चों को साथ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मानसिक सक्रियता से कैसे बढ़ाएं अपनी याददाश्त, यहां जानें

देश में मृत्यु का कारण बनने वाली बीमारियों में ब्रेन स्ट्रोक का चौथा स्थान है. जबकि दिव्यांगता देने में पांचवां स्थान है. डॉ. पद्मा एम श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों के लिए स्ट्रोक मैप तैयार करने जा रही है. एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पद्मा श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए तो नुकसान की आशंका कम होती है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.