नई दिल्ली: दिल्ली में इस महीने की 16 तारीख से 22 फरवरी तक दिल्ली पुलिस सप्ताह शिविर का आयोजन कर रही है और जगह-जगह दिल्ली पुलिस अपने तरीके से यह सप्ताह शिविर मना रही है. कहीं पुलिस लोगों से रूबरू हो रही है तो कहीं लोगों को जानकारियां दे रही है. दिल्ली पुलिस सत्ता शिविर के तहत सीनियर सिटीजन और मुद्दों पर लोगों के बीच जाकर जानकारियां दे भी रही है. इसी बीच आज साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने में एम्स हॉस्पिटल की तरफ से फ्री चेकअप का आयोजन किया गया.
कोटला मुबारकरपुर में फ्री हेल्थ चेकअप
कोटला मुबारकपुर थाने में गुरुवार को दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. इसमें एम्स के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ नर्सिंग स्टाफ सहित पूरी डॉक्टर की टीम ने कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस के हेल्थ चेकअप शुगर चेकअप ब्लड टेस्ट के अलावा अन्य प्रकार के बीपी समेत कई चेकअप किए. इसको लेकर कोटला मुबारकपुर थाने में इस महीने 12 फरवरी से 22 फरवरी के बीच दिल्ली पुलिस सप्ताह शिविर मनाया जा रहा है. इसी को देखते हुए एम्स के डॉक्टर से मुलाकात करने के बाद थाने के अंदर हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया. इससे हमारे जवान अपना चेकअप करा सकें और कोई किसी प्रकार की बीमारियां तो नहीं हैं, इसके बारे में भी जागरूक हो सकें.
ये भी पढ़ें- टूलकिट मामला: दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी, मीडिया में जानकारी लीक करने का आरोप
कोटला मुबारकपुर में हो चुका है 60 जवानों का चेकअप
कोटला मुबारकपुर थाने में हेल्थ चेकअप के लिए अपनी टीम के साथ एम्स के डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने बताया कि सुबह से करीब 60 पुलिस जवानों का चेकअप किया जा चुका है और इसके लिए हमने शुगर बीपी ब्लड सहित तमाम अन्य प्रकार के टेस्ट किए हैं और इनकी रिपोर्ट भी शाम तक उनको दे दी जाएगी. अगर इन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी है तो इसके लिए उन्हें एम्स में प्रॉपर तरीके से दवा दी जाएगी. फिलहाल कोई छोटी-मोटी परेशानी है तो उसके लिए यही समाधान किया जाएगा. पूरी दिल्ली में इस समय दिल्ली पुलिस सप्ताह शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रिंकू शर्मा हत्याकांड: कपिल मिश्रा ने परिजनों के खाते में ट्रांसफर किए 25 लाख रुपये