नई दिल्ली: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने काबुल से आने वाले एक अफगान यात्री को साढ़े तीन किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है. आईजीआई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी कलरव राजेश मिश्रा ने बताया कि यह 21 साल का यात्री अफगानिस्तान की फ्लाइट से काबुल से दिल्ली आया था.
साढ़े तीन किलों सोना बरामद
चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने आरोपी के पास से लगभग साढ़े तीन किलो सोना बरामद किया. उन्होंने बताया की ये अपने जूतों में 24 कैरट सोने के दो बार छुपाकर ला रहा था. जिसकी कीमत एक करोड़ 10 लाख के आसपास बताई जा रही है.
आरोपी को नहीं मिलेगी बेल
कस्टम अधिकारी ने ये भी बताया कि यह एक नॉन बेलेबल ओफ्फेन्स है. जिसमें आरोपी को बेल नही मिलती. कस्टम विभाग इस मामले की छानबीन कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी दिल्ली क्यों आया था और क्या इसका किसी संगठन से कोई संबंध है.