ETV Bharat / state

प्रशासनिक अधिकारियों ने की रजोकरी पहाड़ी गांव का दौरा, समस्याओं को सुनकर सामाधान का दिया आश्वासन

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:54 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के रजोकरी गांव की समस्याओं को जानने के लिए बुधवार को नई दिल्ली के डीएम वन विभाग के अधिकारियों के साथ इलाके का दौरा किया. उन्होंने यहां पर लोगों की समस्याओं को सुना और यह आश्वासन दिया कि कानूनी तरीके से प्रशासन पूरी कोशिश करेगा, ताकि पहाड़ी पर रहने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद दी जा सके. (Administrative officers visited Rajokri hill village)

17459407
17459407
नई दिल्ली के डीएम का रजोकरी गांव का दौरा

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के रजोकरी गांव में फॉरेस्ट विभाग का खतरा हमेशा बना रहता है. दशकों पहले यह जमीन ग्रामसभा की थी, उसके बाद इसे फॉरेस्ट लैंड घोषित कर दिया गया. लेकिन यहां पर रहने वाले लोग आज भी अपनी ही जमीन पर रहते हैं. इस गांव में फॉरेस्ट विभाग को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा है. लिहाजा रजोकरी इलाके के लोगों के निवेदन पर नई दिल्ली के डीएम फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी के साथ रजोकरी गांव पहुंचे और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना. (Administrative officers visited Rajokri hill village)

रजोकरी पहाड़ी का एक पुराना इतिहास रहा है. रजोकरी के पहाड़ी में वर्षों पहले खनन का काम चलता था. हजारों मजदूर इस खनन के काम में रोजगार के लिए यहां पर रहते थे. सन 1968 में मौजूदा सरकार ने उन्हें यहां की जमीन ग्राम सभा के लिए अलॉट कर दिया, लेकिन कुछ सालों बाद दिल्ली में खनन के कार्य को बंद कर दिया गया और जो ग्राम सभा द्वारा जमीन उन मजदूर परिवारों को दी गई थी, उसे फॉरेस्ट विभाग को सौंप दिया गया. रजोकरी पहाड़ी के जमीन का विवाद यहीं से शुरू होता है. एक तरफ यहां रहने वाले मजदूरों का रोजगार खत्म हो गया. वहीं दूसरी तरफ इनके सिर से छत भी खोने का डर सताने लगा. तभी से रजोकरी पहाड़ी पर रहने वाले लोग और वन विभाग को लेकर विवाद चलता आ रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार हुआ है, जब रजोकरी पहाड़ी के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए डीएम स्तर के अधिकारी उनके क्षेत्र में आए हैं. नई दिल्ली के डीएम ने यहां पर लोगों की समस्याओं को सुना और यह आश्वासन दिया कि कानूनी तरीके से प्रशासन पूरी कोशिश करेगा, ताकि पहाड़ी पर रहने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद दी जा सके.

ये भी पढ़ेंः दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा, जानें नई दरें

रजोकरी पहाड़ी की समस्या और यहां मिलने वाली जन सुविधाओं की समस्या पीढ़ी दर पीढ़ी जैसी की तैसी बनी हुई है. नई दिल्ली के डीएम जब इस क्षेत्र में लोगों से मिलने आए थे, तब लोगों ने अपने रहन-सहन को लेकर समस्याएं उन्हें बताई. उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर इलाके का दौरा किया और यह माना कि कोई भी सरकार या प्रशासन लोगों के मदद के लिए होता है. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कानूनी चीजें तो चलती रहेगी लेकिन उसके साथ में इस क्षेत्र के लिए और क्या अच्छा किया जा सकता है, वह कार्य करेंगे. जैसे कि बेरोजगारों के लिए स्किल सेंटर खोलना, उसके अलावा रजोकरी पहाड़ी में रास्ते को लेकर के भी कुछ विवाद है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Riots Case: कोर्ट ने कहा- दंगा के लिए पूर्व पार्षद ताहिर हुैसन ने पैसा जुटाया, चलेगा केस

नई दिल्ली के डीएम का रजोकरी गांव का दौरा

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के रजोकरी गांव में फॉरेस्ट विभाग का खतरा हमेशा बना रहता है. दशकों पहले यह जमीन ग्रामसभा की थी, उसके बाद इसे फॉरेस्ट लैंड घोषित कर दिया गया. लेकिन यहां पर रहने वाले लोग आज भी अपनी ही जमीन पर रहते हैं. इस गांव में फॉरेस्ट विभाग को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा है. लिहाजा रजोकरी इलाके के लोगों के निवेदन पर नई दिल्ली के डीएम फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी के साथ रजोकरी गांव पहुंचे और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना. (Administrative officers visited Rajokri hill village)

रजोकरी पहाड़ी का एक पुराना इतिहास रहा है. रजोकरी के पहाड़ी में वर्षों पहले खनन का काम चलता था. हजारों मजदूर इस खनन के काम में रोजगार के लिए यहां पर रहते थे. सन 1968 में मौजूदा सरकार ने उन्हें यहां की जमीन ग्राम सभा के लिए अलॉट कर दिया, लेकिन कुछ सालों बाद दिल्ली में खनन के कार्य को बंद कर दिया गया और जो ग्राम सभा द्वारा जमीन उन मजदूर परिवारों को दी गई थी, उसे फॉरेस्ट विभाग को सौंप दिया गया. रजोकरी पहाड़ी के जमीन का विवाद यहीं से शुरू होता है. एक तरफ यहां रहने वाले मजदूरों का रोजगार खत्म हो गया. वहीं दूसरी तरफ इनके सिर से छत भी खोने का डर सताने लगा. तभी से रजोकरी पहाड़ी पर रहने वाले लोग और वन विभाग को लेकर विवाद चलता आ रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार हुआ है, जब रजोकरी पहाड़ी के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए डीएम स्तर के अधिकारी उनके क्षेत्र में आए हैं. नई दिल्ली के डीएम ने यहां पर लोगों की समस्याओं को सुना और यह आश्वासन दिया कि कानूनी तरीके से प्रशासन पूरी कोशिश करेगा, ताकि पहाड़ी पर रहने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद दी जा सके.

ये भी पढ़ेंः दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा, जानें नई दरें

रजोकरी पहाड़ी की समस्या और यहां मिलने वाली जन सुविधाओं की समस्या पीढ़ी दर पीढ़ी जैसी की तैसी बनी हुई है. नई दिल्ली के डीएम जब इस क्षेत्र में लोगों से मिलने आए थे, तब लोगों ने अपने रहन-सहन को लेकर समस्याएं उन्हें बताई. उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर इलाके का दौरा किया और यह माना कि कोई भी सरकार या प्रशासन लोगों के मदद के लिए होता है. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कानूनी चीजें तो चलती रहेगी लेकिन उसके साथ में इस क्षेत्र के लिए और क्या अच्छा किया जा सकता है, वह कार्य करेंगे. जैसे कि बेरोजगारों के लिए स्किल सेंटर खोलना, उसके अलावा रजोकरी पहाड़ी में रास्ते को लेकर के भी कुछ विवाद है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Riots Case: कोर्ट ने कहा- दंगा के लिए पूर्व पार्षद ताहिर हुैसन ने पैसा जुटाया, चलेगा केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.