नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के AATS की स्टाफ की वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टीम ने तीन स्कूटी एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान परवेश के रूप में की गई है. आरोपी नई दिल्ली के दुर्गा पार्क सागरपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
AATS की टीम का हुआ था गठन
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मोटर वाहन चोरी की घटनाओं में हालिया तेजी को ध्यान में रखते हुए इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में AATS की टीम का गठन किया गया था. जिसमें एसआई महेश हेड कांस्टेबल जयपाल, हरिओम कॉन्स्टेबल आकाश, रवि दत्त को शामिल किया गया टीम ने स्थानीय के साथ-साथ तकनीकी जानकारी एकत्र करके कार्य पर लगातार काम किया.
यह भी पढ़ें:- बुराड़ी थाना पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन ऑटो लिफ्टर पकड़े
गुप्त सूचना के आधार पर हुआ गिरफ्तार
सीटीआर परिसर अभ्यास को पूरा कर कॉन्स्टेबल आकाश को एक गुप्त सूचना मिली कि ऑटो लिफ्टर के कई मामलों में शामिल एक ऑटो लिफ्टर चोरी की स्कूटी पर शकुंतला अस्पताल सागर पुर के पास आने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर एक जाल बिछाया और आरोपी व्यक्ति परवेश पाल को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:- भारत नगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए किए अपराध
पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वो रात में गालियों में घूमता था, इसके बाद चोरी करता था. उसे अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए अलग-अलग टू व्हीलर की सवारी कराने का शौक है. आरोपी की निशानदेही पर तीन अन्य चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए गए.