नई दिल्ली : सेंट्रल दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर और रिसीवर के एक रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ AATS की टीम ने उसके कब्जे से चोरी की तीन कार, एक स्कूटर, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और मोबाइल बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के पांच मामलों को सुलझा लेने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयंत कुमार, निवासी रोहिणी और रिसीवर शादाब निवासी जाकिर हुसैन कॉलोनी मेरठ के रूप में की गई है.
सेंट्रल दिल्ली डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि मध्य जिला क्षेत्र में ऑटो लिफ्टिंग, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का काम AATS टीम को सौंपा गया था. एसीपी ऑपरेशन अजय कुमार सिंह ने एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई रवि शंकर त्यागी, माजिद खान, एएसआई राकेश, कुंवर पाल, अजय कुमार, सुरेंद्र, प्रवीण, निर्मलजीत सिंह, लुकमान हेड काॉस्टेबल राजेश, विजय और संजीत को शामिल किया गया. सीसीटीवी फुटेज जांच कर सबूत जुटाए गए. इसी बीच एक सूचना मिली ऑटो लिफ्टर रोहिणी के पास आएंगे.
ये भी पढ़ें : Sukesh Love Letter: जैकलिन के लिए खत्म नहीं हुई महाठग सुकेश की दीवानगी, होली पर लिखा प्रेम पत्र
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एटीएस की टीम ने जाल बिछाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. गाड़ी की चेसिस और इंजन के जांच करने पर कार द्वारका बिंदापुर से चोरी की पाई गई. पूछताछ पर जयंत ने बताया कि उसने और उसके एक सहयोगी प्रमोद नागर और सोनू ने करीब छह-सात दिन पहले उत्तम नगर इलाके से कार चुराया था वे इस कार को फर्जी नंबर प्लेट के साथ अन्य कारों में इस्तेमाल कर रहे थे. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : One Died in Road Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार ने फिर बरपाया कहर, एक युवक की हुई मौत