नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) स्टाफ की टीम ने ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एनपीआर) कैमरों की मदद से क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 ऑटोलिफ्टर (AATS arrested three autolifters) के एक समूह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 8 मोटर साइकिल के साथ 8 स्कूटी भी बरामद की गई है. इनकी पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अमित कुमार, अमन विहार निवासी अंकित और बसंत गांव निवासी सनी चौहान के रूप में की गई है. ये सभी मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी. ने बताया कि क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए एएटीएस स्टाफ की टीम को काम सौंपा गया था. इसके अंतर्गत दक्षिण पश्चिम जिले के अधिकार क्षेत्र में नए स्थापित एएनपीआर कैमरों कि हर रोज जांच की जा रही थी और इन कैमरों की मदद से लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की छानबीन की जा रही थी. इसी क्रम में एसीपी ऑपरेशन देवेंद्र कुमार सिंह ने एएटीएस इंस्पेक्टर गौतम मलिक के नेतृत्व में दो अलग अलग टीमों का गठन किया गया जिसमें एसआई संजीव बालियान, एसआई सुरेश कुमार, एएसआई प्रवीण, एसआई विनोद, अजय पुनिया, हेमंत शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम, धर्मेंद्र, मोहित, राघवेंद्र, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और प्रवीण को शामिल किया गया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 7 दोपहिया वाहन बरामद
टीम ने लगातर छानबीन करते हुए कुसुमपुर पहाड़ी वसंत गांव नई दिल्ली से 3 युवक जिसमें सनी चौहान उर्फ आकाश, अंकित और अमित को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए गए. आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्होंने दोपहिया वाहनों की कई चोरी करने का खुलासा किया उनकी निशानदेही पर 14 और चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए गए. पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी नशा करने के आदी हैं और पुराने मॉडल के दो पहिया वाहनों को चुराते थे. इन वाहनों के लॉक या तो आसानी से खुल जाते थे या बिना चाबी के भी खुल जाते थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुई बरामदगी के साथ 16 मामले सुलझाए गए हैं और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप