नई दिल्ली: दक्षिण जिले की एएटीएस ने हौज खास इलाके में गैस एजेंसी के मैनेजर के साथ हुई सनसनीखेज डकैती के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे फर्जी नंबर प्लेट वाली चोरी की बाइक, लूटे गए 1 लाख 61 हजार रुपए और दो वाहन बरामद किए हैं.
दक्षिण जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जिले की एएटीएस टीम ने लुटेरों के एक गिरोह करण उर्फ मोटा और अर्जुन को गिरफ्तार किया है. थाना हौज खास में बंदूक की नोक पर लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता निवासी संगम विहार ने कहा था कि वह कटवारिया सराय में एक गैस कंपनी में प्रबंधक है. 4 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे वह 4 लाख 22 हजार 900 रुपये लेकर बैंक जा रहा था. अरबिंदो मार्ग पर तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और सारा कैश लूटकर भाग गए. पीड़ित की शिकायत पर हौज खास में मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई.
पुलिस टीम को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि उपरोक्त घटना में कुल 5 व्यक्ति शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनके मार्गों का पता लगाया गया और 35 किलोमीटर के मार्ग में 350 से अधिक सीसीटीवी का विश्लेषण करने के बाद आरोपियों को गुलाबी बाग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पहचान पारस, करण उर्फ मोटा और अर्जुन के रूप में हुई. उनके कहने पर लूटी गई राशि में से 1,61,000 रुपए सहित 2 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. पूछताछ में पता चला है कि पारस लूटपाट के अन्य मामले में वांछित था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अन्य दो की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में दो चोरों व गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक किलो से अधिक गांजा बरामद