नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली की एएटीएस की टीम ने पश्चिमी यूपी और दिल्ली से संचालित होने वाले अवैध हथियारों और गोला-बारूद आपूर्तिकर्ताओं के एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अमीर अहमद के रूप में की गई है. आरोपी के पास से 5 अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ ही एक बाइक को बरामद किया गया है.
रिसीवर को देने आया था हथियार
दक्षिणी पश्चिमी जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्या बताते हैं कि 25 सितंबर को एसआई गौतम मलिक और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम ने आरोपी अमीर अहमद को धौला कुआं के पास नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बिलाल नाम के एक व्यक्ति से अवैध हथियारों की खरीद की थी. जिन्हें वो दिल्ली में एक रिसीवर को देने के लिए आया था. जांच करने पर ये भी पता चला कि आरोपी अमीर यूपी के कैराना का रहने वाला है और साल 2013 में आरोपी को एनडीपीएस एक्ट सहित गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से 5 अवैध देसी पिस्टल 10 जिंदा कारतूस बिना नंबर प्लेट की एक बाइक को बरामद किया है. साथ ही आरोपी आमिर अहमद से लगातार दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है.