नई दिल्ली: साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक के मालवीय नगर थाने इलाके में रह रहे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को आज दोपहर अचानक देश और मोदी सरकार विरोधी अंजान कॉल आई. अचानक अभी के माहौल में इस तरह देश विरोधी अंजान कॉल आने से हड़कंप मच गया. तुरंत इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस समेत बड़े अधिकारियों को भी दे दी गई है. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.
शिकायत के बाद जांच जारी
आज दोपहर आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती अपने ऑफिस में बैठे हुए थे कि इनके पास एक अंजान कॉल आई. उन्होंने जब ट्रूकॉलर पर देखा तो नंबर किसी खालिस्तान के नाम से नजर आया. फोन पर शख्स ने मोदी सरकार के साथ-साथ देश विरोधी बातें कही, जिसे सुनकर तुरंत विधायक ने मालवीय नगर थाने में इस बाबत जानकारी देने के साथ लिखित कंप्लेन भी दर्ज कराई. पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद तुरंत जांच में जुट गई है.