नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी के साथ बढ़ता प्रदूषण भी दिल्ली की जनता के लिए खतरनाक साबित होता दिखाई दे रहा है, जिसके लिए दिल्ली सरकार तमाम ठोस कदम उठा रही है. इन्हीं में से एक 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में हजारों वालिंटियर रेड लाइट पर तख्ती या बेनर लिए खड़े दिखाई देंगे. इसी कड़ी में अब 'आप' नेता सड़कों पर उतर रहे हैं.
AAP नेता कर रहे अपील
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में 'आप' नेता नरेश त्यागी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 100 फूटा रोड रेड लाइट पर खड़े होकर लोगों से रेड लाइट पर गाड़ी ऑफ करने की गुजारिश कर रहे हैं और साथ ही उन्हें जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं.