नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति अचानक से एक पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. इतना ही नहीं वह पेड़ से कूदने की कोशिश करने लगा. यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला .इसी बीच वहां पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस पहुंच गई. उससे काफी बार बात भी की गई लेकिन वह नीचे नहीं आया.
वहीं साउथ वेस्ट दिल्ली पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शाम के लगभग 5:00 बजे एक व्यक्ति जिसकी पहचान रेशम बहादुर सिलवाल उम्र 52 वर्ष के तौर पर हुई है, सरोजिनी नगर बाजार में आया और एक पीपल के पेड़ (man fell from peepal tree )के ऊपर चढ़ गया. स्थानीय पुलिस और दुकानदारों ने उसे कई बार ऊपर ना चढ़ने का अनुरोध किया लेकिन वह पेड़ पर चढ़ता गया. एसआई नवीन फायर ब्रिगेड स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने उससे कई बार बात भी की, लेकिन वह नीचे आने को राजी नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 'पुष्पा स्टाइल' में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि वह 4 दिन पहले नेपाल से आया था. सरोजनी नगर मार्केट में उसकी कोई दुकान नहीं है. वह दिमाग से अस्वस्थ बताया जा रहा है. वह जैसे ही पेड़ की सबसे पतली डाली पर चढ़ा अचानक से डाल टूट गई. वहीं मौके पर मौजूद दमकल कर्मचारियों ने नीचे जाल लगाया हुआ था, उन्होंने उसे फौरन लपक लिया. फिलहाल घायल व्यक्ति को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालात नाजुक बनी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप