नई दिल्ली: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार को सत्ता में आए आज पूरे 7 साल (7 years of modi government) हो गए. 2014 के आम चुनाव में उनके विकास और अच्छे दिन जैसे नारों ने आम वोटरों को काफी प्रभावित किया था.
लेकिन पिछले साल कोरोना वायरस (corona virus) के फैलने के बाद आर्थिक चुनौतियों के बीच उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा है. हालांकि इस महामारी ने भारत समेत दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को तबाह किया है.
आज यानि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के भी 2 वर्ष और सत्ता में 7 साल पूरे हो रहे हैं. इसके उपलक्ष्य में बीजेपी(BJP) देश के लगभग एक लाख गांवों में 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत कोविड (Covid) से संबंधित विशेष राहत व बचाव अभियान चलाएगी.
इस दौरान पार्टी कोई समारोह आयोजित नहीं करेगी और उसके सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटेंगे. इसके लिए केंद्रीय नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है. पीएम मोदी (PM modi) के नेतृत्व में केंद्र में सरकार के सात साल पूरे होने पर पार्टी देश में सेवा दिवस के रूप में मनाएगी.
ये भी पढ़ें:-मोदी से पहले इन प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल का सातवां वर्ष रहा चुनौतीपूर्ण
पार्टी कार्यकर्ता इस अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर, मास्क और ऑक्सीमीटर के साथ कोरोना से निपटने में काम आने काम आने वाली चीजें वितरित करेंगे. साथ ही टीकाकरण (vaccination) को लेकर भी लोगों को जागरूक करेंगे.
इस कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम(SDMC) की मेयर के जरिए कोरोना योद्धाओं(corona warrior) के बीच प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया और उनके कार्य को सराहा गया है.
ये भी पढ़ें:-काेराेना से अनाथ हुए बच्चों काे सरकार का संरक्षण, मिलेंगी ये सुविधाएं
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर इलाके में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह की तरफ से कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा इनके बीच पीपीई कीट(PPE kit), मास्क और फल का वितरण किया गया. इस दौरान मेयर ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए हमने पूर्णा योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पद चिन्हों पर चलकर ही हम लोग कार्य कर रहे हैं. साथियों ने कहा कि आज मोदी सरकार के कार्यकाल पूरा होने पर हम उत्सव ना कर सेवा के कार्य कर रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सभी निगम पार्षद (104) अपने क्षेत्रों में सेवा के कार्य कर रहे हैं.