नई दिल्ली: दिल्ली के आया नगर में एक विकलांग बंदर ने 50 लोगों को काट कर घायल कर दिया है. बंदर आये दिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है. शरहवासियों में बंदर का खौफ इस कदर है कि वे घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. इस इलाके में लगभग 3 महीने से विकलांग बंदर ने दहशत फैला रखी है. वह अब धीरे-धीरे आदमखोर बनता जा रहा है. बंदर के काटने से लोग परेशान हो चुके हैं. स्थानीय लोग बंदर से बुरी तरह से डरे हुए हैं.
विकलांग बंदर का आतंक: बंदर मौका देखकर बड़े, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है. अब तक 50 लोग बंदर के हमले की चपेट में आ गए हैं. बंदरों ने किसी के कान काटे हैं. किसी के चेहरे को नोचा है. सिर अथवा शरीर पर काटा है. आए दिन तीन तीन-चार लोग घायल हो रहे हैं. वहीं यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि नगर परिषद, वन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को बता रहे हैं लेकिन अब तक किसी ने बंदर को पकड़वाने के प्रयास नहीं किए. लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है.
लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी: एक बंदर ने पूरे इलाके को अपने खौफ में जीने को मजबूर कर दिया है. प्रशासन द्वारा ठोस कदम न उठाने से लापरवाही साफ दिखाई देती है. इसीलिए महीनों से इस बंदर को यहां से हटाया नहीं गया है. इस बंदर को पकड़कर कहीं बाहर छुड़वाना होगा. तभी राहत संभव है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
यह भी पढ़ें-
Terror of Monkeys in Ghaziabad: कुत्तों के साथ बंदरों के आतंक से लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल