नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से ठक-ठक गैंग के नाबालिग समेत दो सदस्यों को साउथ जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मदनगीर निवासी 22 साल के पवन उर्फ चिट्ठी के रूप में हुई है, जबकि दूसरा नाबालिग है. उनके पास से चोरी के 4 मोबाइल, 42 हजार नगदी और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद हुई है.
साउथ जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गत 21 जुलाई को एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर और व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रही थी, जिसमें एक नीले रंग की कार में बैठे शख्स के कार से ठक-ठक गैंग के सदस्य कार के पीछे वाली सीट पर रखा बैग चोरी कर रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर को लगाया गया. आखिरकार स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली की वायरल वीडियो के दो अभियुक्त बीआरटी रोड चिराग दिल्ली के पास आने वाले हैं. सूचना के बाद पुलिस ने ट्रैप लगा दोनों को धर दबोचा.
जांच के दौरान एक नाबालिग निकला. उनके पास से 42 हजार कैश और चोरी के चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में पता चला कि ये लोग पहले कार का टायर पंचर करते थे, फिर कार चालक का पीछा करते थे जैसे ही कार चालक टायर बदलने या ठीक करने के लिए कार से नीचे उतरता था.
यह लोग कार में रखा बैग या महंगा सामान लेकर फरार हो जाते थे. पवन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वही नाबालिग को बाल सुधार केंद्र भेज दिया गया है.