नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी आजादी को प्रदर्शित करने के लिए लोगों ने जमकर पतंगबाजी की. पूरा आसमान पतंग से पट गया. जिधर देखो उधर पतंग-पतंग नजर आ रहे थे. बच्चों में पतंगबाजी को लेकर ज्यादा ही उत्साह था. वहीं पतंगबाजी के कारण बिजली कटने की समस्या भी बदस्तूर जारी रही.
हजारों घरों में बिजली की समस्या
टाटा पावर के आधिकारिक सूचना के मुताबिक पतंगबाजी की वजह से शाम के 4 बजे तक 66 व 33 केवी के दो सर्किट और एक पावर ट्रांसफार्मर पावर ट्रिपिंग हुई. इसकी वजह से 12 हजार परिवारों के घर में बिजली की समस्या हुई.
टाटा पावर के प्रवक्ता के मुताबिक जिन 12 हजार परिवारों के घर में बिजली की समस्याएं हुई, उसे दूर करने के लिए बिजली स्टाफ युद्धस्तर पर काम पर लगे रहे और पावर को जल्दी से जल्दी रिस्टोर करने की कोशिश की. गुलाबी बाग, शास्त्री नगर, मांगे राम पार्क, हरदेव पार्क, कृष्ण विहार, विजय विहार और रोहिणी सेक्टर 28 और 29 में बिजली की समस्या ज्यादा देखने को मिली.
बीएसईएस में 15 स्थानों पर बिजली कटने की समस्या
पतंगबाजी की वजह से बीएसईएस इलाके में भी बिजली की समस्या देखी गई. बीएसईएस जिन इलाकों में बिजली की सप्लाई करती है, उन इलाकों में 15 स्थानों पर पावर ट्रिपिंग की समस्या आई. इन इलाकों में नजफगढ़, नांगलोई, आरके पुरम, सिरी फोर्ट, मुखर्जी पार्क, बिंदापुर, पश्चिम विहार, ईस्ट पटेल नगर, कृष्णा नगर चांदनी महल और करोल बाग शामिल है.