ETV Bharat / state

पतंगबाजी की वजह से दिल्ली के 12 हजार घरों की बिजली गुल

सतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों ने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. लेकिन पतंगबाजी की वजह से पावर ट्रिपिंग हुई और बिजली काटने की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा.

12 thousand houses face power cut due to kite flying in delhi
दिल्ली पतंगबाजी
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 9:32 PM IST

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी आजादी को प्रदर्शित करने के लिए लोगों ने जमकर पतंगबाजी की. पूरा आसमान पतंग से पट गया. जिधर देखो उधर पतंग-पतंग नजर आ रहे थे. बच्चों में पतंगबाजी को लेकर ज्यादा ही उत्साह था. वहीं पतंगबाजी के कारण बिजली कटने की समस्या भी बदस्तूर जारी रही.

12 हजार घरों की बिजली गुल

हजारों घरों में बिजली की समस्या

टाटा पावर के आधिकारिक सूचना के मुताबिक पतंगबाजी की वजह से शाम के 4 बजे तक 66 व 33 केवी के दो सर्किट और एक पावर ट्रांसफार्मर पावर ट्रिपिंग हुई. इसकी वजह से 12 हजार परिवारों के घर में बिजली की समस्या हुई.

टाटा पावर के प्रवक्ता के मुताबिक जिन 12 हजार परिवारों के घर में बिजली की समस्याएं हुई, उसे दूर करने के लिए बिजली स्टाफ युद्धस्तर पर काम पर लगे रहे और पावर को जल्दी से जल्दी रिस्टोर करने की कोशिश की. गुलाबी बाग, शास्त्री नगर, मांगे राम पार्क, हरदेव पार्क, कृष्ण विहार, विजय विहार और रोहिणी सेक्टर 28 और 29 में बिजली की समस्या ज्यादा देखने को मिली.

बीएसईएस में 15 स्थानों पर बिजली कटने की समस्या

पतंगबाजी की वजह से बीएसईएस इलाके में भी बिजली की समस्या देखी गई. बीएसईएस जिन इलाकों में बिजली की सप्लाई करती है, उन इलाकों में 15 स्थानों पर पावर ट्रिपिंग की समस्या आई. इन इलाकों में नजफगढ़, नांगलोई, आरके पुरम, सिरी फोर्ट, मुखर्जी पार्क, बिंदापुर, पश्चिम विहार, ईस्ट पटेल नगर, कृष्णा नगर चांदनी महल और करोल बाग शामिल है.

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी आजादी को प्रदर्शित करने के लिए लोगों ने जमकर पतंगबाजी की. पूरा आसमान पतंग से पट गया. जिधर देखो उधर पतंग-पतंग नजर आ रहे थे. बच्चों में पतंगबाजी को लेकर ज्यादा ही उत्साह था. वहीं पतंगबाजी के कारण बिजली कटने की समस्या भी बदस्तूर जारी रही.

12 हजार घरों की बिजली गुल

हजारों घरों में बिजली की समस्या

टाटा पावर के आधिकारिक सूचना के मुताबिक पतंगबाजी की वजह से शाम के 4 बजे तक 66 व 33 केवी के दो सर्किट और एक पावर ट्रांसफार्मर पावर ट्रिपिंग हुई. इसकी वजह से 12 हजार परिवारों के घर में बिजली की समस्या हुई.

टाटा पावर के प्रवक्ता के मुताबिक जिन 12 हजार परिवारों के घर में बिजली की समस्याएं हुई, उसे दूर करने के लिए बिजली स्टाफ युद्धस्तर पर काम पर लगे रहे और पावर को जल्दी से जल्दी रिस्टोर करने की कोशिश की. गुलाबी बाग, शास्त्री नगर, मांगे राम पार्क, हरदेव पार्क, कृष्ण विहार, विजय विहार और रोहिणी सेक्टर 28 और 29 में बिजली की समस्या ज्यादा देखने को मिली.

बीएसईएस में 15 स्थानों पर बिजली कटने की समस्या

पतंगबाजी की वजह से बीएसईएस इलाके में भी बिजली की समस्या देखी गई. बीएसईएस जिन इलाकों में बिजली की सप्लाई करती है, उन इलाकों में 15 स्थानों पर पावर ट्रिपिंग की समस्या आई. इन इलाकों में नजफगढ़, नांगलोई, आरके पुरम, सिरी फोर्ट, मुखर्जी पार्क, बिंदापुर, पश्चिम विहार, ईस्ट पटेल नगर, कृष्णा नगर चांदनी महल और करोल बाग शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.