नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर के शंकर रोड पर अंबेडकर पार्क स्थित प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर को हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को डीडीए की तरफ से तोड़ा जा रहा है. इस मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई सुबह से ही शुरू हो गई है. सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. मंदिर तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी नजर आ रहा है.
मंदिर प्रकोष्ट के सह-संयोजक गिरधर गोपाल शास्त्री का कहना है कि मंदिर करीब 100 साल पुराना है, इसलिए मंदिर को तोड़ने की ये कार्रवाई गलत है. मंदिर को तोड़कर प्रशासन हमारे ईष्ट देवी-देवताओं का अपमान कर रहा है. एक महीने पहले भी मंदिर को तोड़ा गया और मूर्तियों को कूड़े की गाड़ियों में भरकर ले जाया गया. ऐसा करना सनातन धर्म और भगवान का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह भगवान राम की जगह है और उन्हें इस प्रकार हटाया नहीं जा सकता है. मंदिर को सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन तोड़ा नहीं जा सकता.
बता दें कि 1 महीने पहले भी मंदिर पर कार्रवाई की गई थी. जिसका विरोध भारतीय जनता पार्टी ने किया था और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी इस मंदिर में धरना दिया था. आज फिर हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंदिर पर कार्रवाई की जा रही है. जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. वही चारों तरफ मंदिर के आसपास काफी भारी संख्या में सेना के जवान भी तैनात किए गए हैं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: प्रदर्शन का छठा दिन, बृजभूषण शरण के आपराधिक मामलों का लगा पोस्टर, नीरज चोपड़ा आए समर्थन में