नई दिल्ली: गाड़ियों की ये लंबी कतारों का नजारा सूर्य नगर फ्लाईओवर का है, जहां सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है. यहां सुबह 9 बजे से ही गाड़ियों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी, जो दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ती चली गई. 11 बजे तक तो स्थिति ऐसी हो गई कि तिराहे पर तीनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें खड़ी हो गईं.
ये भी पढ़ें:-ग्रीन लाइन पर चार मेट्रो स्टेशन बंद, बजट को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
वहीं कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें 10 मिनट के रास्ते को तय करने में दो घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है.