नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के शाहदरा जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल ने गुरुवार को स्वामी दयानंद अस्पताल का औचक दौरा किया. दौरे के दौरान जहां उन्होंने कुछ व्यवस्थाओं को बदलने की सलाह दी तो वहीं लॉकडाउन के दौरान भी अच्छा काम करने के लिए अस्पतालकर्मियों को सैल्यूट भी किया.
शाहदरा: जोन चेयरमैन ने स्वामी दयानंद अस्पताल का किया निरक्षण
गुरुवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल ने स्वामी दयानंद अस्पताल का औचक निरक्षण किया. उन्होंने इस दौरान कई व्यवस्थाओं में बदलाव की सलाह दी. साथ ही कोरोना संकट में मरीजों की सेवा करने वाले अस्पतालकर्मियों को सैल्यूट भी किया.
स्वामी दयानंद अस्पताल का जोन चेयरमैन ने किया दौरा
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के शाहदरा जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल ने गुरुवार को स्वामी दयानंद अस्पताल का औचक दौरा किया. दौरे के दौरान जहां उन्होंने कुछ व्यवस्थाओं को बदलने की सलाह दी तो वहीं लॉकडाउन के दौरान भी अच्छा काम करने के लिए अस्पतालकर्मियों को सैल्यूट भी किया.
इस दौरान केके अग्रवाल अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर काफी असंतुष्ट नजर आए. उन्होंने अस्पतालकर्मियों को निर्माण सामग्री के निस्तारण और भंडारण को लेकर भी कई निर्देश दिए.
यहां उन्होंने खुद भी मरीजों और तीमारदारों से अस्पताल से मिल रही सुविधा से जुड़े सवाल किए तो कुछ मरीज खुद ही उनके पास अव्यवस्था की जानकारी लेकर पहुंचे. जोन चेयरमैन अस्पतालकर्मियों के काम से इतने प्रभावित हुए कि उन्हें सैल्यूट भी कर दिया.
इस दौरान केके अग्रवाल अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर काफी असंतुष्ट नजर आए. उन्होंने अस्पतालकर्मियों को निर्माण सामग्री के निस्तारण और भंडारण को लेकर भी कई निर्देश दिए.
यहां उन्होंने खुद भी मरीजों और तीमारदारों से अस्पताल से मिल रही सुविधा से जुड़े सवाल किए तो कुछ मरीज खुद ही उनके पास अव्यवस्था की जानकारी लेकर पहुंचे. जोन चेयरमैन अस्पतालकर्मियों के काम से इतने प्रभावित हुए कि उन्हें सैल्यूट भी कर दिया.