नई दिल्ली: दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक में सीवर लीकेज एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. जिसकी वजह से यहां की मुख्य सड़क टूटती जा रही है और सीवर का पानी कॉलोनी में घुसता जा रहा है. जिसे लेकर कॉलोनीवासियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया.
सड़क पर नारेबाजी करते दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक के निवासी हैं और स्थानीय निगम पार्षद वीर सिंह पंवार भी इनका साथ दे रहे हैं. इनकी परेशानी ये है कि कॉलोनी के मुख्य मार्ग के साथ ही सीवर की लाईन है, जो जगह-जगह से टूट गई है. साथ ही सीवर का पानी भी रिस रहा है. ऐसे में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और उनमें पानी भर गया है.
ये भी पढ़ें:-दिलशाद गार्डन: जे एंड के पॉकेट में नाला खुला होने से हादसे का खतरा
सड़क पर चलना हुआ मुश्किल
वहीं अब सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क यह तय कर पाना मुश्किल है. इन गड्ढों की वजह से अक्सर गाड़ियां इसमें फंसने लगी हैं और लोग चोटिल होने लगे हैं. कॉलोनी के आर डब्लयू ए के प्रधान तुंगल सिंह हरसाना का कहना है कि इस बाबत वे आधा दर्जन से भी ज्यादा शिकायत दे चुके हैं. लेकिन कार्रवाई नहीं होने की वजह से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
ये भी पढ़ें:-दिलशाद गार्डन: सी ब्लॉक में 2 साल से टूटी सड़क पर पानी रिसने से लोग परेशान