नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की मांग को पूरा करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने शुक्रवार को पांडव नगर के इंदिरा पार्क के A-ब्लॉक में भूमिगत जल निकालने वाले संयंत्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.
खुद पानी पीकर किया जांच
पांडव नगर के इंदिरा पार्क में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने जिस भूमिगत जल संयंत्र का उद्घाटन किया, उसके पानी की क्वालिटी परखने के लिए उन्होंने सबके सामने खुद ही पानी पिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सबको 24 घंटे पानी देने के लिए काम कर रही है. उन्होंने खुशी जताई कि दिल्ली जल बोर्ड अच्छा काम कर रही है. जल बोर्ड के कर्मचारी इस लक्ष्य को पूरा करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं.
सुनी निवासियों की परेशानी
उद्घाटन के मौके पर राघव चड्ढा ने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनीं. उन्होंने बताया कि पानी को लेकर पहले काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी, लेकिन संयंत्र लग जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी और हर निवासी को उसकी जरूरत के हिसाब से पानी मिलता रहेगा. विधायक जब वापस लौट रहे थे तो एक मासूम बच्चे ने उनकी उंगली पकड़ ली और उन्हें वापस लौटने से रोका.
जल बोर्ड के पास हैं 9 ट्रीटमेंट प्लांट
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली में पानी के उत्पादन और वितरण की पूरी जिम्मेदारी निभाता है साथ ही सीवर मैनेजमेंट और गंदे पानी के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी भी दिल्ली जल बोर्ड की है. फिलहाल
दिल्ली जल बोर्ड के पास 9 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और 8 सीवेज टेस्टिंग लैब्स है. इन लैब्स के लिए सीवर पंपिंग स्टेशन और नालों से सैंपल लिया जाता है और फिर उनकी जांच की जाती है. यमुना के वजीराबाद से ओखला बैराज तक के बहाव की गुणवत्ता की भी समय-समय पर जांच की जाती है.