नई दिल्ली: शाहदरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्र बाजार से दो शातिर अपराधियों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को जब डिफेक्टिव नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल दिखी तो पुलिस ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया लेकिन ये दोनों बाइक सवार पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगे लेकिन हेड कांस्टेबल मोनू और कांस्टेबल शिवम की सतर्कता से इन दोनों को पकड़ लिया गया.और फिर इनके बाइक की जांच की गई तो बाइक चोरी की निकली जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 6 बाइक,एक मोबाइल ,एक चाकू और एक चोरी का इयरिंग बरामद किया गया है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान वेस्ट गोरख पार्क निवासी 25 वर्षी अनुराग और 28 वर्षीय दीपक के तौर पर हुई है. इनके साथ पकड़ी गई बाइक की तलाशी में उनके पास से चाकू और ब्रेकिंग टूल्स बरामद हुआ.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता हैं. मोटरसाइकिल चोरी कर उसका इस्तेमाल स्नैचिंग में किया करता हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह कई दोपहिया वाहन चोरी कर चुके हैं. साथ ही ये भी बताया कि चुराए गए मोटरसाइकिल को दूसरे बदमाशों को वारदात में इस्तेमाल करने के लिए दिया करता था. आरोपियों ने बताया कि वे दोनों काफी समय से बेरोजगार थे और उन्हें नशे की लत है. इसलिए लत को पूरा करने के लिए इन्होंने अपराध की दुनिया की तरफ रूख कर लिया और एक के बाद वारदातों का रिकॉर्ड बनता चला गया.
ये भी पढ़ें : बाइक सवार बदमाशों ने लूटा युवती का आईफोन, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस