नई दिल्लीः आम तौर पर डिस्पेंसरी में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई सहूलियत मिलती है, लेकिन दिलशाद कॉलोनी इलाके में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के डिस्पेंसरी और मैटरनिटी सेंटर में लोगों को सहूलियत से ज्यादा परेशानियां मिल रही है. दरअसल यहां बैठने के लिए बेंच की सुविधा नहीं होने की वजह से अक्सर गर्भवती महिलाएं चक्कर खाकर गिर पड़ती हैं.
धूप में रहना पड़ता है खड़ा
वहीं डिस्पेंसरी और मैटरनिटी सेंटर में शेड नहीं होने की वजह से मरीजों को चिलचिलाती धूप में खड़े रहना पड़ता है. यही नहीं यहां पीने के पानी की सुविधा भी नहीं है. ऐसे में मरीजों को घर से ही पानी लेकर आना पड़ता है. डिस्पेंसरी में ये समस्याएं कोई एक दो दिन की नहीं है, बल्कि लंबे समय से मरीजों को यहां ऐसे ही परेशान होना पड़ता है.
जोन चेयरमैन ने दिया आश्वासन
स्थानीय निगम पार्षद इन्द्रा झा ने इसे लेकर शाहदरा जोन के चेयरमैन से भी मांग की है कि गर्भवती महिलाओं को देखते हुए यहां तत्काल शेड और बेंच की सुविधा उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने मांग की है कि इसके लिए फंड दिया जाए. जिस पर शाहदरा जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल ने उन्हें इसका आश्वासन भी दिया है.