नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपनी माली हालत और लक्ष्य से कम हुए हाउस टैक्स कलेक्शन को देखते हुए टैक्स जमा करने की तारीख को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. जिसके बाद आनंद विहार वार्ड की निगम पार्षद और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति की सदस्य गुंजन गुप्ता ने क्षेत्र के लोगों से जल्द टैक्स भरने की अपील की है.
30 सितंबर तक बढ़ी तारीख
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की माली हालत कितनी खराब है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कर्मचारियों और अधिकारियों को जुलाई महीने का वेतन नहीं दिया जा सका है. इसके लिए निगम दिल्ली सरकार को दोष दे रही है, तो वहीं लगातार हाउस टैक्स कलेक्शन बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए निगम ने एक बार फिर बिना जुर्माने के टैक्स जमा करने की तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है. इसे लेकर निगम के स्थाई समिति की सदस्य गुंजन गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाए टैक्स का भुगतान कर दें.
टैक्स नहीं देने वालों की प्रॉपर्टी होगी सील
गुंजन गुप्ता का कहना है कि हाउस टैक्स निगम के आय का बड़ा जरिया है. अगर टैक्स नहीं जमा होंगे तो निगम अपने क्षेत्र में जनोपयोगी कार्य नहीं कर पाएगी. वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों को ये संदेश भी दे दिया कि इसके बाद निगम टैक्स नहीं देने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगा और ऐसे लोगों की प्रॉपर्टी सील भी हो सकती है.