ETV Bharat / state

दिलशाद गार्डन ए पॉकेट के मेन गेट पर कूड़े का ढेर, लोगों को हो रही परेशानी - दिलशाद गार्डन में कूड़े की समस्या

शाहदरा के दिलशाद गार्डन इलाके की ए पॉकेट कॉलोनी के मेन गेट पर ही कूड़े के ढेर लगे होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके कारण कॉलोनी के लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है.

Garbage problem at dilshad garden a pocket of Delhi
दिलशाद गार्डन
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने ईडीएमसी क्षेत्र के लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. दिलशाद गार्डन ए पॉकेट में तो स्थिति ये हो गई है कि कूड़े ने पूरी कॉलोनी के गेट पर ही कब्जा जमाना शुरू कर दिया है.

दिलशाद गार्डन ए पॉकेट के मेन गेट पर कूड़े का ढेर
600 परिवारों के रास्ते पर कचरासड़क पर बिखरा हुआ ये कूड़ा बता रहा है कि यहां सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का कैसा असर हो रहा है. ये दिलशाद गार्डन ए पॉकेट का मुख्य गेट भी है. जहां से करीब 600 परिवारों के आने-जाने का रास्ता है. लेकिन अब सड़क के साथ ही गेट पर भी कूड़े ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है. यहां ईडीएमसी ने कई बड़े पिट भी रखवाए हैं, ताकि कूड़ा खुले में ना रहे, लेकिन हड़ताल ने सारी व्यवस्था को ही कचरे में मिला दिया.

ये भी पढ़ें:-शाहदरा: दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक गोलचक्कर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू

घर बुलाने में आने लगी शर्म

ये स्थिति केवल कॉलोनी के मेन गेट की ही नहीं है. गेट के ठीक सामने दिल्ली सरकार का एक स्कूल भी है, जिसे हरी वर्दी वाले स्कूल के नाम से जानते हैं. ईडीएमसी ने उसके सामने भी कूड़े का पिट रखवाया था. लेकिन कचरा अब इससे भी बाहर निकल रहा है. स्थानीय आरडब्लयूए के प्रेसिडेंट डी बी शर्मा बताते हैं कि इस कूड़े की वजह से तो, अब किसी को अपने घर बुलाने में भी शर्म आने लगी है.

नई दिल्ली: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने ईडीएमसी क्षेत्र के लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. दिलशाद गार्डन ए पॉकेट में तो स्थिति ये हो गई है कि कूड़े ने पूरी कॉलोनी के गेट पर ही कब्जा जमाना शुरू कर दिया है.

दिलशाद गार्डन ए पॉकेट के मेन गेट पर कूड़े का ढेर
600 परिवारों के रास्ते पर कचरासड़क पर बिखरा हुआ ये कूड़ा बता रहा है कि यहां सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का कैसा असर हो रहा है. ये दिलशाद गार्डन ए पॉकेट का मुख्य गेट भी है. जहां से करीब 600 परिवारों के आने-जाने का रास्ता है. लेकिन अब सड़क के साथ ही गेट पर भी कूड़े ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है. यहां ईडीएमसी ने कई बड़े पिट भी रखवाए हैं, ताकि कूड़ा खुले में ना रहे, लेकिन हड़ताल ने सारी व्यवस्था को ही कचरे में मिला दिया.

ये भी पढ़ें:-शाहदरा: दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक गोलचक्कर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू

घर बुलाने में आने लगी शर्म

ये स्थिति केवल कॉलोनी के मेन गेट की ही नहीं है. गेट के ठीक सामने दिल्ली सरकार का एक स्कूल भी है, जिसे हरी वर्दी वाले स्कूल के नाम से जानते हैं. ईडीएमसी ने उसके सामने भी कूड़े का पिट रखवाया था. लेकिन कचरा अब इससे भी बाहर निकल रहा है. स्थानीय आरडब्लयूए के प्रेसिडेंट डी बी शर्मा बताते हैं कि इस कूड़े की वजह से तो, अब किसी को अपने घर बुलाने में भी शर्म आने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.