नई दिल्ली: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने ईडीएमसी क्षेत्र के लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. दिलशाद गार्डन ए पॉकेट में तो स्थिति ये हो गई है कि कूड़े ने पूरी कॉलोनी के गेट पर ही कब्जा जमाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें:-शाहदरा: दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक गोलचक्कर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू
घर बुलाने में आने लगी शर्म
ये स्थिति केवल कॉलोनी के मेन गेट की ही नहीं है. गेट के ठीक सामने दिल्ली सरकार का एक स्कूल भी है, जिसे हरी वर्दी वाले स्कूल के नाम से जानते हैं. ईडीएमसी ने उसके सामने भी कूड़े का पिट रखवाया था. लेकिन कचरा अब इससे भी बाहर निकल रहा है. स्थानीय आरडब्लयूए के प्रेसिडेंट डी बी शर्मा बताते हैं कि इस कूड़े की वजह से तो, अब किसी को अपने घर बुलाने में भी शर्म आने लगी है.