नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की मेयर ने आज वार्ड संख्या संख्या 24 गीता कॉलोनी का दौरा किया. इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद और पूर्व मेयर नीमा भगत और शाहदरा (दक्षिण) वार्ड समिति अध्यक्ष कंचन महेश्वरी और वरिष्ठ निगम अधिकारी भी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान, स्थानीय पार्षद ने मेयर को पीडब्लयूडी के नाले की स्थिति से अवगत कराया जो गाद और गंदगी से भरा हुआ था. नीमा भगत ने मेयर को बताया कि इस नाले की सही ढंग से सफाई ना होने के चलते जलभराव और गंदगी की समस्या हो रही है. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संबंधित विभाग को इस समस्या से अवगत कराए और अपने स्तर पर इस समस्या का निपटान करें.
स्थानीय लोगों ने मेयर को बताया कि रविवार को बाजार रोड पर अतिक्रमण परेशानी का कारण बन रहा है. मेयर ने अधिकारियों को क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय पार्षद ने मेयर को बताया कि सफाईकर्मियों की कमी के चलते क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है. इस पर मेयर ने अधिकारियों को कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए. मेयर ने अपने दौरे में स्थानीय लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी जागरूक किया.
नेता सदन ने अशोक नगर का दौरा किया
नेता सदन निर्मल जैन ने आज वार्ड संख्या 36 अशोक नगर का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय पार्षद रीना महेश्वरी और निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जैन ने क्षेत्र में साफ-सफाई और अन्य निगम सुविधाओं का जायजा लिया. जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र में स्वच्छता बेहतर करने के लिए काम करें.