नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के साथ ही बड़े स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के मंडोली इलाके में दिल्ली सरकार 720 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार कर रहीं है. सिविक एजेंसिया क्वॉरेंटाइन सेंटर डेवलप करने में जुटी है. इस सेंटर पर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा.
720 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर
डीएम संजीव कुमार बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए मंडोली इलाके के खाली फ्लैट को क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील किया जा रहा है. 360 फ्लैट में 720 बेड लगाए जाएंगे. ये दिल्ली का सबसे बड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटर होगा. शाहदरा जिला मजिस्ट्रेट संजीव कुमार की देखरेख में इस क्वॉरेंटाइन सेंटर को तैयार किया जा रहा है.
सभी विभाग मिलकर कर रहें काम
क्वॉरेंटाइन सेंटर को डेवलप करने के लिए डीएम, एसडीएम, पीडब्लूडी, जल बोर्ड, नगर निगम में कर्मचारी लगातार काम कर रहें है. शहीद सेवा दल सामाजिक संस्था की तरफ से क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार करने में जुटे कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. शहीद सेवा दल के संस्थापक और पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह संटी ने कहा की शहीद सेवा दल आगे भी इसी तरह सेवा करता रहेगा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 21 दिनों तक देश भर में लॉकडाउन की घोषणा की है.