नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कृष्णानगर इलाके में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 200 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट किया. महिलाओं ने भी भारी संख्या में पहुंचकर रक्तदान किया. शिविर के आयोजक अंकुश दुआ ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ओम चैरिटेबल ब्लड बैंक के साथ मिलकर कृष्णानगर चाची बिल्डिंग, लाल क्वार्टर मार्केट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
महिलाओं ने भी किया ब्लड डोनेट
इस शिविर में 200 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट किया. खास बात ये रही कि इस कैंप में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया. अंकुश दुआ ने बताया कि ब्लड डोनेट करने वालों को कार्ड दिया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर कार्ड पर उन्हें ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा.
विक्रम ने बताया कि इस कैम्प में सभी उम्र के लोगों ने ब्लड डोनेट दिया. इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लोगों को भरोसा दिया गया कि दान किया गया रक्त जरूरतमंदो के काम आएगा. रक्तदान करने वाली महिलाओं ने बताया कि लोगों को रक्तदान करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता.