नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नवीन चौधरी उर्फ दीपू को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने गांधी नगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है.
'AAP ने की विकास की राजनीति'
नवीन चौधरी पिछले 20 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. मूल रूप से गांधी नगर के न्यू सीलमपुर गांव में रहने वाले नवीन चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया की. बातचीत में उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विकास की राजनीति शुरू की है. विकास के मुद्दे पर वो भी जनता के बीच जाएंगे.
'ग्रीन दिल्ली पर जोर दिया जाएगा'
नवीन चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित हर मुद्दे पर ऐतिहासिक काम किया है. आप सरकार ने बिजली, पानी का बिल माफ किया है. स्वास्थ सुविधा बेहतर किया है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया है. उनका कहना है कि आने वाले समय में ग्रीन दिल्ली पर जोर दिया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा. सरकारी हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाया जाएगा. स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.
'सफाई व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत'
नवीन चौधरी ने कहा कि आप सरकार की योजना है कि दिल्ली जल बोर्ड का पानी ऐसा हो, ताकि लोगों को आरओ का इस्तेमाल नहीं करना पड़े. आरओ के इस्तेमाल से पानी की बर्बादी होती है. नवीन चौधरी ने कहा कि गांधी नगर क्षेत्र में साफ सफाई और पर्किंग की बड़ी समस्या है. इसके लिए काम करने की जरूरत है.
'रूठे को मना लिया जाएगा'
चौधरी ने कहा की उनकी उमीदवारी की वजह से जिन लोगों को नाराजगी हुई है. उन्हें मना लिया जाएगा. उनका सीधा मुकाबला बीजेपी से है.