नई दिल्ली: राजधानी में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें पांच-छह युवकों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बुधवार दोपहर हुई इस घटना में घायल युवक का नाम सुंदर बताया जा रहा है और वह मंगोलपुरी का निवासी है. वारदात के बाद घटनास्थल पर पुलिस, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम पहुंची और सभी साक्ष्य जुटाना शुरू किया. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, इसको लेकर पुलिस की तरफ से कोई सपष्टीकरण सामने नहीं आया है. वहीं, घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: जैतपुर के हरी नगर में युवक की चाकू घोंप कर हत्या
बता दें, हाल ही में इसी आरोपी युवक ने अपने डेढ़ दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ इलाके में तोड़फोड़ की थी और आज फिर इन युवकों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. मंगोलपुरी पुलिस थाने की इस मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले जैरपुर इलाके में युवकी की चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया था. इस घटना में युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद इलाके के लोगों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था.
यह भी पढ़ें-Delhi: मरीज ने सर गंगाराम अस्पताल में गुस्से में आकर डॉक्टर पर किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार