नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. यहां आशु नाम के एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर फेसबुक लाइव करते हुए पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली.
युवक को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में ले जाया गया, यहां से युवक को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. युवक का चेहरा और पूरा शरीर 90 प्रतिशत जल चुका है. वहीं आशु के परिवार वालों समेत स्थानीय लोगों ने प्रेम नगर थाने का घेराव किया है और प्रदर्शन कर रहे हैं.
'पुलिस ने आरोपियों का दिया साथ'
आशु के पिता दयाराम ने बताया कि दशहरे वाले दिन 8:30 बजे जब मैं अपने घर की तरफ जा रहा था तो राजेंद्र डबास और अमरदीप ने मिलकर मुझे पीटा और मेरे साथ काफी बदतमीजी करने लगे. जब इसकी शिकायत प्रेम नगर थाने में की तो प्रशासन ने भी आरोपियों का ही साथ दिया और मुझे डराने धमकाने लगे.