ETV Bharat / state

मंगोलपुरी: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - मंगोलपुरी इलाके में हत्या

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार शाम एक युवक का शव पेड़ से लटका (Dead body hanging on a tree) हुआ मिला. मामले में परिजनों में हत्या की आशंका जताई है.वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

young man Dead body hanging on tree in Mangolpuri
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 1:15 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मंगोल पुरी इलाके में रविवार शाम को उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. खबर फैलने के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों व परिजन की भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाये हैं.

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

मृतक युवक का नाम आबिद है, जिसकी उम्र 21 साल थी. आबिद अपने परिवार के साथ ही मंगोल पुरी एक्स ब्लॉक में रहता था. रविवार को उसका शव स्कूल परिसर में एक पेड़ से लटका(Dead body hanging on a tree) मिला. आबिद का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद परिवार ये नहीं समझ पा रहा है कि आखिर ये हत्या है या आत्महत्या.

मृतक के भाई का कहना है कि आधा घंटे पहले ही वह घर से निकला था. उस समय उसे एक लड़की के साथ देखा गया था. आधे घंटे बाद ही यह खबर सुनने को मिली कि आबिद का शव लटका हुआ है. परिजनों को आशंका है कि प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया गया होगा.

बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पास के ही संजय अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि लड़के ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है.

नई दिल्ली: राजधानी के मंगोल पुरी इलाके में रविवार शाम को उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. खबर फैलने के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों व परिजन की भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाये हैं.

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

मृतक युवक का नाम आबिद है, जिसकी उम्र 21 साल थी. आबिद अपने परिवार के साथ ही मंगोल पुरी एक्स ब्लॉक में रहता था. रविवार को उसका शव स्कूल परिसर में एक पेड़ से लटका(Dead body hanging on a tree) मिला. आबिद का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद परिवार ये नहीं समझ पा रहा है कि आखिर ये हत्या है या आत्महत्या.

मृतक के भाई का कहना है कि आधा घंटे पहले ही वह घर से निकला था. उस समय उसे एक लड़की के साथ देखा गया था. आधे घंटे बाद ही यह खबर सुनने को मिली कि आबिद का शव लटका हुआ है. परिजनों को आशंका है कि प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया गया होगा.

बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पास के ही संजय अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि लड़के ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.