नई दिल्ली: रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि और सब्सिडी के मुद्दे पर अब महिलाएं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद होती नजर आ रही हैं. महिलाएं अब मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर आ गई हैं. दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार को कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली, जहां मोदी सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपना आक्रोश दिखाया.
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 में शुक्रवार शाम को बड़ी संख्या में महिलाएं एकजुट हुईं और रसोई गैस के दाम में वृद्धि को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान महिलाओं ने रसोई गैस पर समाप्त हुई सब्सिडी का मुद्दा भी उठाया. महिलाओं ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ महिलाओं में रोष का माहौल भी साफतौर पर देखने को मिला.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक तो समय समय पर रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर गैस पर मिलने वाली सब्सिडी भी समाप्त कर दी गई है. ऐसे में गरीबों के लिए अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है. महिलाओं ने मोदी सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. रसोई गैस धीरे धीरे मजदूर तबके के लोगों दूर होती जा रही है. महिलाओं ने अपील की है कि सरकार लगातार बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाए.
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से रसोई गैस के दामों में भारी इजाफा देखने को मिला है. उस पर तुर्रा यह कि रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी भी अब लोगों को नहीं मिल रही है. शायद इसी का परिणाम है कि अब महिलाएं रसोई गैस के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती दिख रही हैं. इसी के तहत रोहिणी इलाके में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपना आक्रोश दिखाते हुए मोदी सरकार से सब्सिडी बढ़ाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट 31 को सुनाएगा फैसला