नई दिल्ली: राजधानी में रोहिणी जिले के अमन विहार थाना इलाके में एक महिला की जलने से मौत हो गई है, जिसके बाद महिला के परिजनों ने उसके लिव-इन पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके लिव-इन पार्टनर ने ही उसे जलाकर मारा है. मृतक महिला कि पहचान चंचल उर्फ नीतू के रूप में हुई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद सोमवार रात महिला की डेड बॉडी को उसके घर पहुंचाया गया.
दरअसल परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी की रात उन्हें जानकारी मिली कि नीतू जलने से घायल हो गई है. इसके बाद परिजन, नीतू को लेकर तुरंत संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे एम्स अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं एम्स में डॉक्टरों ने बताया कि नीतू 85 प्रतिशत जल चुकी है. हालांकि उसका इलाज शुरू किया गया, जिसके बावजूद उसकी जान नहीं बच पाई और 19 फरवरी रात 9 बजे के करीब नीतू ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से मोहित और महिला के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. दोनों की एक चार साल की बेटी भी है. बहरहाल पुलिस ने नीतू के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी मोहित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं मृतक महिला के परिवारवाले अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-करावल नगरः युवक ने शादीशुदा होने की बात दूसरी पत्नी से छुपाई, महिला ने गला दबाकर की हत्या